इंदौर में शक्कर, खोपरा गोला के भाव में कमी

By भाषा | Published: November 25, 2021 06:24 PM2021-11-25T18:24:08+5:302021-11-25T18:24:08+5:30

Decrease in the price of sugar, copra gola in Indore | इंदौर में शक्कर, खोपरा गोला के भाव में कमी

इंदौर में शक्कर, खोपरा गोला के भाव में कमी

इंदौर, 25 नवम्बर स्थानीय सियागंज किराना बाजार में गुरुवार को शक्कर 10 रुपये प्रति क्विंटल और खोपरा गोला के भाव में पांच रुपये प्रति किलोग्राम की कमी आयी।

कारोबारी सूत्रों के मुताबिक शक्कर में आठ गाड़ी की आवक हुई।

शक्कर- गुड़

शक्कर 3560 से 3600, शक्कर (एम) 3650 से 3680 रुपये प्रति क्विंटल।

गुड़ भेली 3250 से 3350, गुड़ कटोरा 3400 से 3450, गुड़ लड्डू 3500 से 3550, गुड़ बरफी 3900 से 4000, गुड़ ग्लास 4200 से 4250 रुपये प्रति क्विंटल।

खोपरा गोला

खोपरा गोला 210 से 230 रुपये प्रति किलोग्राम।

खोपरा बूरा 2650 से 4200 रुपये प्रति 15 किलोग्राम।

हल्दी

हल्दी (खड़ी) सांगली 156 से 158, हल्दी (खड़ी) निजामाबाद 110 से 140, पिसी हल्दी 165 से 185 रुपये प्रति किलोग्राम।

साबूदाना

साबूदाना 4200 से 4800, पैकिंग में 5200 से 5400 रुपये प्रति क्विंटल।

आटा-मैदा

गेहूं आटा 1200, मैदा 1220, रवा 1260, चना बेसन 3350 से 3400 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Decrease in the price of sugar, copra gola in Indore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे