Coronavirus: लॉकडाउन से दार्जिलिंग चाय उद्योग को 200 करोड़ रुपये का घाटा, सरकारी मदद की दरकार

By भाषा | Published: May 9, 2020 05:46 AM2020-05-09T05:46:21+5:302020-05-09T05:46:21+5:30

चाय बागान मालिकों ने प्राथमिकता के आधार पर लंबित सब्सिडी तत्काल दिये जाने का भी आग्रह किया है। 

Darjeeling tea industry incurs a loss of Rs 200 crore from lockdown, needs government help | Coronavirus: लॉकडाउन से दार्जिलिंग चाय उद्योग को 200 करोड़ रुपये का घाटा, सरकारी मदद की दरकार

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (Image Source: Pixabay)

Highlightsदार्जिलिंग चाय संघ ने शुक्रवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में बागान मालिकों को लॉकडाउन के कारण 1.5 लाख किलोग्राम चाय के अनुमानित उत्पादन का नुकसान हुआ है।जिसके परिणामस्वरूप 200 करोड़ रुपये के राजस्व नुकसान हुआ है।

दार्जिलिंग चाय संघ ने शुक्रवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में बागान मालिकों को लॉकडाउन के कारण 1.5 लाख किलोग्राम चाय के अनुमानित उत्पादन का नुकसान हुआ है। जिसके परिणामस्वरूप 200 करोड़ रुपये के राजस्व नुकसान हुआ है।

बागान मालिकों के इस संगठन ने पहले ही चाय बोर्ड को इस बारे में लिखा है, जिसमें वर्ष 2017 में अभूतपूर्व बंदी के दौरान दार्जिलिंग चाय उद्योग को लगे झटके के लिए मंजूर किये जा चुके एकमुश्त ‘पुनरोद्धार पैकेज’ से कोष जारी करने के लिये चाय बोर्ड से हस्तक्षेप की मांग की है।

चाय बागान मालिकों ने प्राथमिकता के आधार पर लंबित सब्सिडी तत्काल दिये जाने का भी आग्रह किया है। 

Web Title: Darjeeling tea industry incurs a loss of Rs 200 crore from lockdown, needs government help

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे