CSO का अनुमान वर्ष 2018-19 में 7.2 फीसदी रहेगी GDP, देश की विकास दर में होगी वृद्ध‌ि

By स्वाति सिंह | Published: January 9, 2019 10:00 AM2019-01-09T10:00:18+5:302019-01-09T10:00:18+5:30

आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने सोमवार को कहा कि 2018-19 के लिए जीडीपी की वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान काफी अच्छा है। इसके साथ भारत दुनिया में सबसे तेज गति से वृद्धि करने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा।

CSO estimates GDP of 7.2% in 2018-19 will be the country's growth rate | CSO का अनुमान वर्ष 2018-19 में 7.2 फीसदी रहेगी GDP, देश की विकास दर में होगी वृद्ध‌ि

CSO का अनुमान वर्ष 2018-19 में 7.2 फीसदी रहेगी GDP, देश की विकास दर में होगी वृद्ध‌ि

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय अर्थव्यवस्था की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष 2018-19 में 7.2 प्रतिशत रहेगा। इससे पिछले वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 6.7 प्रतिशत रही थी।  सीएसओ ने कहा कि कृषि और विनिर्माण क्षेत्र के प्रदर्शन में सुधार से चालू वित्त वर्ष में वृद्धि दर पिछले वित्त वर्ष की तुलना में बेहतर रहने का अनुमान है। 

सीएसओ ने 2018-19 के राष्ट्रीय आय का पहला अग्रिम अनुमान जारी करते हुए कहा, '2018-19 में जीडीपी की वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो 2017-18 में 6.7 प्रतिशत रही थी।' इसमें कहा गया है कि वास्तविक सकल मूल्य वर्द्धन (जीवीए) चालू वित्त वर्ष में 7 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो 2017-18 में 6.5 प्रतिशत रहा था। 

सीएसओ के आंकड़ों के अनुसार कृषि, वन और मत्स्यपालन जैसी गतिविधियों की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में 3.8 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 3.4 प्रतिशत रही थी। वहीं विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर 2017-18 के 5.7 प्रतिशत से 2018-19 में 8.3 प्रतिशत पर पहुंचने का अनुमान है। हालांकि, वित्त वर्ष के दौरान खनन और संबद्ध क्षेत्र की वृद्धि दर घटकर 0.8 प्रतिशत पर आने का अनुमान है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 2.9 प्रतिशत रही थी। 

इसी तरह व्यापार, होटल, परिवहन, संचार और प्रसारण से संबंधित सेवाओं की वृद्धि दर पिछले वित्त वर्ष के 8 प्रतिशत से घटकर चालू वित्त वर्ष में 6.9 प्रतिशत पर आने का अनुमान है। इसी तरह लोक प्रशासन, रक्षा और अन्य सेवाओं की वृद्धि दर पिछले वित्त वर्ष के 10 प्रतिशत से घटकर 8.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है। 

बिजली, गैस, जलापूर्ति एवं अन्य सेवाओं की वृद्धि दर 2018-19 में 9.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो पिछले वित्त वर्ष में 7.2 प्रतिशत रही थी। इसी तरह निर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर के 8.9 प्रतिशत पर पहुंच जाने का अनुमान सीएसओ ने लगाया है, जो पिछले वित्त वर्ष में 5.7 प्रतिशत थी। वित्तीय, रीयल एस्टेट और पेशेवर सेवाओं की वृद्धि दर बढ़कर 6.8 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो 2017-18 में 6.6 प्रतिशत थी। 

भारतीय अर्थव्यवस्था में फिर आ रही है तेजी

सीएसओ के अनुमान के अनुसार 2018-19 में प्रति व्यक्ति शुद्ध राष्ट्रीय आय 11.1 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,25,397 रुपये पर पहुंच जाएगी, जो 2017-18 में 1,12,835 रुपये थी। 

निवेश का पैमाना समझे जाने वाली सकल स्थायी पूंजी सृजन (जीएफसीएफ) के मौजूदा मूल्य पर 55.58 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है जो 2017-18 में 47.79 करोड़ रुपये रहा था। स्थिर मूल्य (2011-12) पर जीएफसीएफ 45.86 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है जो 2017-18 में 40.88 लाख करोड़ रुपये रहा था। 

जीडीपी के संदर्भ में चालू और स्थिर कीमत पर जीएफसीएफ की दर क्रमश: 29.5 प्रतिशत और 32.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो 2017-18 में क्रमश: 28.5 प्रतिशत और 31.4 प्रतिशत थी। चालू वित्त में जीडीपी अनुमान में विसंगति को 1,49,331 करोड़ रुपये रखा गया है, जो कि 207-18 में 2,23,504 करोड़ रुपये थीं। 

मौजूदा कीमत पर सरकार का अंतिम उपभोग व्यय (जीएफसीई) 21.70 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया है, जो 2017-18 में 19.08 लाख करोड़ रुपये था। स्थिर मूल्यों (2011-12) पर इसके पिछले वित्त वर्ष के 14 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 15.28 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचने का अनुमान है। 

जीडीपी के संदर्भ में चालू और स्थिर कीमत पर जीएफसीई की दर क्रमश: 11.5 प्रतिशत और 11 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में क्रमश: 11.4 और 10.8 प्रतिशत रही थी।

वित्त वर्ष 2016-17 में जीडीपी की वृद्धि दर 7.1 प्रतिशत रही थी। वहीं 2015-16 में यह 8.2 प्रतिशत थी। 

GDP की 7.2 % वृद्धि दर बेहतर: सुभाष चंद्र गर्ग

आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने सोमवार को कहा कि 2018-19 के लिए जीडीपी की वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान काफी अच्छा है। इसके साथ भारत दुनिया में सबसे तेज गति से वृद्धि करने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा। गर्ग ने ट्वीट श्रृंखला में कहा, '2018-19 के लिए जीडीपी वृद्धि के नवीन अनुमान बेहद अच्छे हैं। 2017-18 के 6.7 प्रतिशत की तुलना में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है।'

उन्होंने कहा कि दुनियाभर में भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ने वाली बनी रहेगी। वर्तमान बाजार कीमत पर जीडीपी 12.3 प्रतिशत बढ़कर 188.41 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। मौजूदा कीमत पर प्रति व्यक्ति जीडीपी बढ़कर 1,41,447 रुपये पर पहुंचने का अनुमान है। इसमें आगे कहा गया है कि सकल स्थायी पूंजी निर्माण (जीएफसीएफ) में वृद्धि से निवेश गतिविधियों में तेजी का संकेत मिलता है। उन्होंने कहा कि विभिन्न उद्योगों ने अच्छी वृद्धि दर्ज कर अर्थव्यवस्था में योगदान किया। 

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: CSO estimates GDP of 7.2% in 2018-19 will be the country's growth rate

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे