बोकरों के खिलाफ मामले में सैट को एक्सचेंज की बात सुनने का न्यायालय का निर्देश

By भाषा | Published: February 24, 2021 09:55 PM2021-02-24T21:55:50+5:302021-02-24T21:55:50+5:30

Court directs SAT to listen to the exchange in the case against Bokers | बोकरों के खिलाफ मामले में सैट को एक्सचेंज की बात सुनने का न्यायालय का निर्देश

बोकरों के खिलाफ मामले में सैट को एक्सचेंज की बात सुनने का न्यायालय का निर्देश

नयी दिल्ली, 24 फरवरी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज लि. (एनएसईएल) ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने कुछ ब्रोकरों को इस काम के लिए ‘सही और उपयुक्त नहीं’ करार दिए जाने के मामले में प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) को एनएसईएल शेयर बाजार को अपनी अपील प्रस्तुत करने की अनुमति देने का निर्देश दिया है।

एनएसईएल ने एक बयान में कहा कि शीर्ष अदालत ने ब्रोकरों की तरफ से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता पी चिदंबरम की दलीलों को खारिज कर दिया।

बयान के अनुसार न्यायाधिकरण ने विलम्ब के तकनीकी आधार पर याचिका को दाखिल करने से इनकार कर दिया था। उसके बाद एनएसई को उच्चतम न्यायालय में जाना पड़ा था।

बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने जांच के बाद जिंस खंड में कई ब्रोकरों को काम के लिए ‘सही और उपयुक्त नहीं’ करार दिया था। नियामक ने ब्रोकरों मोतीलाल ओसवाल कमोडिटीज, इंडिया इनफोलाइन कमोडिटीज, फिलीप कमोडिटीज, आनंद राठी कमोडिटीज और जियोफिन कॉमट्रेड को कामकाज में गड़बड़ी का दोषी पाया था।

नियामक का आदेश मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई और एनएसईएल की शिकायत पर आया था।

बयान में कहा गया है, ‘‘इन ब्रोकरेज कंपनियों को निश्चित रिटर्न का आश्वासन देने, अपने ग्राहक को जानो (केवाईसी) में गड़बडी, फर्जी ग्राहक बनाकर बेनामी फंड का उपयोग और ग्राहकों को उनके एनबीएफसी (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों) के जरिये पैसा लेकर एनएसईएल में कारोबार करने को आकर्षित करने का दोषी पाया गया था।’’

सेबी के आदेश को ब्रोकरों ने न्यायाधिकरण में चुनौती दी थी।

एनएसईएल इस मामले में प्रभावित पक्ष था। जब सेबी ने शेयर बाजार के इस मामले में आरोपों और साक्ष्यों पर विचार नहीं किया, तब उसने सैट में अपील दायर की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Court directs SAT to listen to the exchange in the case against Bokers

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे