कोरोना वायरस से जंगः देश के इन उद्योगपतियों और बैंकों ने बढ़ाए मदद के हाथ, जानें सरकार को किसने कितनी सहायता राशि दी

By गुणातीत ओझा | Published: April 2, 2020 07:21 PM2020-04-02T19:21:16+5:302020-04-02T19:22:32+5:30

देश तेजी से फैलते कोरोना वायरस को रोकने के लिए पूरा देश एकजुट है। इस संकट की घड़ी में देश में ज्यादातर लोग मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं। इन मददगारों में कई बड़े उद्योगपतियों और बैंको ने भी बड़ी धनराशि कोरोना मरीजों के इलाज के लिए दान की है।

Coronavirus outbreak india united against corona industrialists banks helped see list | कोरोना वायरस से जंगः देश के इन उद्योगपतियों और बैंकों ने बढ़ाए मदद के हाथ, जानें सरकार को किसने कितनी सहायता राशि दी

कोरोना वायरस से जंगः देश के इन उद्योगपतियों और बैंकों ने बढ़ाए मदद के हाथ, जानें सरकार को किसने कितनी सहायता राशि दी

Highlightsकोरोना वायरस के संकट से जूझ रहे देश की मदद के लिए उद्योगपतियों ने बढ़ाया हाथ, पीएम केयर्स फंड में दान की सहायता राशिटाटा ग्रुप ने दिए 1000 करोड़ तो पारले जी ने गरीबों में बांटने के लिए दान किए तीन करोड़ बिस्किट के पैकेट

नई दिल्ली। देश तेजी से फैलते कोरोना वायरस को रोकने के लिए पूरा देश एकजुट है। इस संकट की घड़ी में देश में ज्यादातर लोग मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं। इन मददगारों में कई बड़े उद्योगपतियों और बैंको ने भी बड़ी धनराशि कोरोना मरीजों के इलाज के लिए दान की है। कई लोग राज्य सरकार को तो कई हाल ही में पीएम मोदी द्वारा गठित प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष में सहायता राशि डाल रहे हैं। आइये जानते हैं किन-किन लोगों ने मुश्किल के इस वक्त में कितनी राशि देकर देश की मदद की है...

देखें किस कंपनी ने दी कितनी सहायता राशि

1. टाटा ग्रुप ने पीएम केयर्स खाते में जमा किए 500 करोड़ रुपये, करेंगे 1000 करोड़ रुपये की और मदद।

2.मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने किया 500 करोड़ का योगदान। कंपनी ने 5-5 करोड़ की सहायता राशि महाराष्ट्र और गुजरात सरकार को भी दी।

 

3.भारती एयरटेल इंडिया ने की 100 करोड़ की मदद

4. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने की 100 करोड़ की मदद, बैंक के 2,56,000 कमर्चारियों ने दिया दो दिन की सैलरी का योगदान।

5. एचडीएफसी बैंक ने की 150 करोड़ रुपये की मदद।

6. इन्फोसिस ने की 100 करोड़ रुपये सहायता राशि देने की घोषणा, 50 करोड़ रुपये पीएम केयर्स फंड में किए जमा।

7. वेदांता ग्रुप ने की 100 रुपये मदद राशि देने की घोषणा

8. अडानी ग्रुप ने पीएम केयर्स फंड में जमा किए 100 करोड़ रुपये।

9. बजाज ग्रुप ने की 100 करोड़ रुपये सहायता राशि देने की घोषणा।

10. जेएसडब्ल्यू ग्रुप ने की 100 करोड़ रुपये सहायता राशि देने की घोषणा।

11. पीएम केयर्स फंड में पेटीएम के जरिये अब तक जमा हुए 50 करोड़।

12. मोतीलाल ओसवाल ग्रुप पीएम केयर्स फंड में जमा करेगा 5 करोड़े रुपये।

13. डीएलएफ ने हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में दिया पांच करोड़।

14. cello ग्रुप ने पीएम केयर्स फंड में दिया साढ़े तीन करोड़ रुपये का योगदान।

15. पार्ले ने कोरोना वायरस से हुए लॉकडाउन के बीच गरीबों में वितरित करने के लिए दिए 3 करोड़ बिस्किट के पैकेट।

Web Title: Coronavirus outbreak india united against corona industrialists banks helped see list

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे