अप्रैल में शहरों में उपभोक्ताओं का भरोसा कम हुआ : सर्वे

By भाषा | Published: April 21, 2021 05:50 PM2021-04-21T17:50:50+5:302021-04-21T17:50:50+5:30

Consumers' confidence in cities decreased in April: survey | अप्रैल में शहरों में उपभोक्ताओं का भरोसा कम हुआ : सर्वे

अप्रैल में शहरों में उपभोक्ताओं का भरोसा कम हुआ : सर्वे

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल शहरी भारतीयों के बीच उपभोक्ता विश्वास अप्रैल, 2021 में 1.1 प्रतिशत अंक घट गया है। रिफाइनिटिव-इप्सॉस प्राथमिक उपभोक्ता धारणा सूचकांक (पीसीएसआई) सर्वे के अनुसार, देश में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ने से उपभोक्ताओं का भरोसा नीचे आया है।

सर्वे के अनुसार चारों बिंदुओं मसलन रोजगार, व्यक्तिगत वित्त, अर्थव्यवस्था और निवेश के मोर्चे पर उपभोक्ताओं का भरोसा कम हुआ है। यह ऑनलाइन सर्वे 26 मार्च, 2021 से नौ, अप्रैल 2021 के दौरान किया गया।

मासिक सर्वे के अनुसार, पीसीएसआई कर्मचारी विश्वास (रोजगार) उप-सूचकांक 0.6 प्रतिशत अंक नीचे आया। मौजूदा व्यक्तिगत वित्तीय स्थिति (मौजूदा स्थिति) उप-सूचकांक 1.5 प्रतिशत और निवेश वातावरण (निवेश) उप-सूचकांक 0.9 प्रतिशत अंक घट गया। आर्थिक संभावना उप-सूचकांक 0.8 प्रतिशत अंक नीचे आया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Consumers' confidence in cities decreased in April: survey

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे