Accenture Layoff: इस दिग्गज आईटी कंपनी में अब बड़ी छंटनी, 19 हजार लोगों की जाएगी नौकरी

By विनीत कुमार | Published: March 24, 2023 07:31 AM2023-03-24T07:31:05+5:302023-03-24T08:12:13+5:30

माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन, ट्विटर और मेटा जैसी कई दिग्गज टेक कंपनियों के बाद अब Accenture ने भी बड़ी छंटनी का ऐलान किया है। कंपनी 19 हजार लोगों को नौकरी से निकालेगी।

Consulting firm Accenture says to cut 19,000 jobs | Accenture Layoff: इस दिग्गज आईटी कंपनी में अब बड़ी छंटनी, 19 हजार लोगों की जाएगी नौकरी

Accenture में 19 हजार लोगों की जाएगी नौकरी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: आईटी सर्विस फर्म एक्सेंचर (Accenture) पीएलसी ने गुरुवार को कहा कि वह अपने यहां लगभग 19,000 नौकरियों में कटौती करेगी और अपनी वार्षिक आय और लाभ अनुमानों को कम करेगी। कंपनी की ओर से ये फैसला उस समय किया गया है जब दुनिया भर में पहले से भी कई बड़ी कंपनियों में छंटनी का दौर जारी है।

कंपनी ने कहा है कि अगले 18 महीनों में लगभग 19,000 लोगों को नौकरी से हटाया जाएगा। यह संख्या कंपनी के कुल वर्कफोर्स का 2.5 प्रतिशत है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जूली स्वीट ने एक बयान में कहा, 'हम वित्तीय वर्ष 2024 और उसके बाद भी अपने व्यापार और अपने लोगों में निवेश जारी रखते हुए महत्वपूर्ण विकास के अवसरों के लिए अपनी लागत कम करने को लेकर कदम उठा रहे हैं।'

गौरतलब है कि इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन, ट्विटर और मेटा जैसी कई टेक कंपनियां पहले से ही इस छंटनी की लहर की चपेट में हैं। ऐसे में एक्सेंचर नौकरी में कटौती करने वाली दिग्गज आईटी कंपनियों की सूची में शामिल होने वाली एक और फर्म बन गई है।

इससे पहले अमेजन 18,000 कर्मचारी, माइक्रोसॉफ्ट ने 11,000, फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने दो चरणों में 21000 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान कर चुकी है। अमेजन ने हाल में और 9 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की बात कही है। मेटा 11 हजार लोगों को निकाल चुकी है और इस साल दस हजार नौकरियां और जाएंगी।

Web Title: Consulting firm Accenture says to cut 19,000 jobs

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे