बिजलीघरों में कोयले की कमी बरकरार, चार दिन से कम कोयला भंडार वाले संयंत्रों की संख्या 61 पहुंची

By भाषा | Updated: October 20, 2021 22:08 IST2021-10-20T22:08:50+5:302021-10-20T22:08:50+5:30

Coal shortage continues in power stations, the number of plants with less than four days of coal reserves reached 61 | बिजलीघरों में कोयले की कमी बरकरार, चार दिन से कम कोयला भंडार वाले संयंत्रों की संख्या 61 पहुंची

बिजलीघरों में कोयले की कमी बरकरार, चार दिन से कम कोयला भंडार वाले संयंत्रों की संख्या 61 पहुंची

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर ताप बिजलीघरों में कोयले की कमी बरकरार है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, खानों से दूर स्थित चार दिन से कम कोयला भंडार (सुपर क्रिटिकल स्टॉक) वाले बिजली संयंत्रों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 61 पर पहुंच गयी।

केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) के कोयला भंडार पर ताजा आंकड़ों के अनुसार, खानों से दूर स्थित चार दिन से कम के कोयला भंडार वाले बिजली संयंत्रों की संख्या 19 अक्टूबर को बढ़कर 61 पहुंच गयी जो 18 अक्टूबर को 58 थी।

आंकड़ों से पता चलता है कि चार दिन के कोयला भंडार वाले बिजलीघरों की संख्या पिछले सप्ताह (12 अक्टूबर) 65 थी। यानी कोयला भंडार की स्थिति सुधरी है लेकिन संकट अभी बना हुआ है।

सीईए 135 ताप बिजली संयंत्रों में कोयला भंडार की स्थिति पर नजर रखता है। इन संयंत्रों की सामूहिक उत्पादन क्षमता 1,65,000 मेगावॉट है।

आंकड़े से पता चलता है कि ऐसे बिजलीघरों की संख्या घटकर 15 पर आ गयी है, जहां कोयले का बिल्कुल भी भंडार नहीं है। इनकी बिजली उत्पादन क्षमता 15,080 मेगावॉट है। एक सप्ताह पहले ऐसे संयंत्रों की संख्या 18 थी जिनकी उत्पादन क्षमता 18,630 मेगावॉट थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Coal shortage continues in power stations, the number of plants with less than four days of coal reserves reached 61

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे