कोल इंडिया ने गैर-विद्युत क्षेत्र को कोयले की आपूर्ति पर अस्थायी रूप से रोक लगायी

By भाषा | Published: October 14, 2021 08:23 PM2021-10-14T20:23:00+5:302021-10-14T20:23:00+5:30

Coal India temporarily suspends supply of coal to non-power sector | कोल इंडिया ने गैर-विद्युत क्षेत्र को कोयले की आपूर्ति पर अस्थायी रूप से रोक लगायी

कोल इंडिया ने गैर-विद्युत क्षेत्र को कोयले की आपूर्ति पर अस्थायी रूप से रोक लगायी

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर बिजलीघरों में कोयले की कमी के बीच कोल इंडिया लि. (सीआईएल) ने गैर-विद्युत क्षेत्र के लिए शुष्क ईंधन की आपूर्ति को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।

कोल इंडिया की इकाई साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के हालिया पत्र के मुताबिक, "अगली सूचना तक गैर-विद्युत क्षेत्र के संयंत्रों के लिए आपूर्ति को निलंबित कर दिया गया है।"

इस बारे में पूछे जाने पर, सीआईएल के एक अधिकारी ने कहा, "यह राष्ट्रहित में केवल एक अस्थायी व्यवस्था है ताकि संकटग्रस्त विद्युत संयंत्रों में कोयले के कम भंडार की स्थिति से निपटा जा सके और उन्हें आपूर्ति बढ़ायी जा सके।"

उन्होंने कहा कि कंपनी अपना उत्पादन और आपूर्ति लगातार बढ़ा रही है।

पिछले चार दिनों से विद्युत क्षेत्र को 16.1 लाख टन प्रतिदिन की निरंतर आपूर्ति की जा रही है। स्थिति जल्दी ही सामान्य होने की उम्मीद है। स्थिति सामान्य होने और कोयले से चलने वाले बिजली संयंत्रों में भंडार सहज स्तर पर पहुंच जाने पर, अन्य क्षेत्रों को आपूर्ति पूर्व स्थिति के अनुसार शुरू कर दी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Coal India temporarily suspends supply of coal to non-power sector

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे