कोरोना संकट के बीच राहत की खबर, सेंसेक्स में 1,028 अंकों का उछाल, इन कंपनियों के शेयर चमके

By भाषा | Published: March 31, 2020 05:23 PM2020-03-31T17:23:27+5:302020-03-31T17:23:27+5:30

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,028.17 अंक यानी 3.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 29,468.49 अंक पर बंद हुआ।

Closing Bell: Market sees relief rally as Nifty ends near 8,600, Sensex up 1,028 pts | कोरोना संकट के बीच राहत की खबर, सेंसेक्स में 1,028 अंकों का उछाल, इन कंपनियों के शेयर चमके

कोरोना संकट के बीच राहत की खबर, सेंसेक्स में 1,028 अंकों का उछाल, इन कंपनियों के शेयर चमके

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स वित्त वर्ष 2019-20 के अंतिम दिन मंगलवार को 1,028 अंक से अधिक उछलकर 29,468.49 अंक पर बंद हुआ। ऊर्जा, वित्तीय और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में तेजी की अगुवाई में बाजार मजबूत हुआ। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,028.17 अंक यानी 3.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 29,468.49 अंक पर बंद हुआ।

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 316.65 अंक यानी 3.82 प्रतिशत मजबूत होकर 8,597.75 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में आईटीसी रही। कंपनी का शेयर 7 प्रतिशत मजबूत हुआ। उसके बाद क्रमश: रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, सन फार्मा और एसबीआई का स्थान रहा।

दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक करीब 15 प्रतिशत नीचे आया। मारुति, बजाज फाइनेंस और टाइटन के शेयर भी नीचे आये। कारोबारियों के अनुसार दुनिया के अन्य बाजारों में तेजी के साथ निवेशकों की धारणा घरेलू बाजार को लेकर सकारात्मक रही। एशिया के ज्यादातर प्रमुख बाजरों में तेजी रही। चीन में मार्च के दौरान विनिर्माण में सुधार से सकारात्मक असर पड़ा है।

चीन प्रशासन ने कोरोना महामारी से निपटने के लिये लगाये गये नियंत्रणें में ढील दी है और कारखानों को खोलने की इजाजत दी है। चीन में शंघाई, हांगकांग, दक्षिण कोरिया में सोल 2 प्रतिशत बढ़त के साथ खुले जबकि जापान का तोक्यो बाजार नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में तेजी दर्ज की गयी।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव 3.60 प्रतिशत मजबूत होकर 27.37 डॉलर प्रति बैरल हो गया। इधर, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 1,200 को पार कर गयी है। इसमें 100 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। वहीं दुनिया भर में इस महामारी से अबतक 37,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

Web Title: Closing Bell: Market sees relief rally as Nifty ends near 8,600, Sensex up 1,028 pts

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे