जून-अक्टूबर 2020 के दौरान सिगरेट की तस्करी आठ गुना बढ़ी: फिक्की कैस्केड

By भाषा | Updated: November 18, 2020 18:00 IST2020-11-18T18:00:46+5:302020-11-18T18:00:46+5:30

Cigarette smuggling increased eight-fold during June-October 2020: FICCI Cascade | जून-अक्टूबर 2020 के दौरान सिगरेट की तस्करी आठ गुना बढ़ी: फिक्की कैस्केड

जून-अक्टूबर 2020 के दौरान सिगरेट की तस्करी आठ गुना बढ़ी: फिक्की कैस्केड

नयी दिल्ली, 18 नवंबर उद्योग संगठन फिक्की की तस्करी तथा नकली सामान की बिक्री को रोकने वाली समिति कैस्केड के मुताबिक कई उपायों के बावजदू भारत सिगरेट की तस्करी करने वालों की निगाह में बना हुआ है और जून-अक्टूबर 2020 के दौरान तंबाकू की तस्करी आठ गुना बढ़ी।

फिक्की कैस्केड ने एक बयान में कहा कि भारत में प्रवर्तन एजेंसियों ने पिछले पांच महीनों के दौरान देश भर में लगभग 412 करोड़ रुपये की अवैध सिगरेट जब्त की। ये आंकड़ा जून-अक्टूबर 2019 में 52 करोड़ रुपये था। इस तरह तस्करी में जोरदार बढ़ोतरी हुई।

बयान में कहा गया कि इनमें से कई मामले कोविड-19 महमारी के चलते लागू किए गए लॉक़डाउन के दौरान सामने आए।

पूरे मामले पर फिक्की कैस्केड के अध्यक्ष अनिल राजपूत ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले तस्करी में आठ गुना बढ़ोतरी हुई है, जिससे पता चलता है कि तमान प्रतिबंधों के बावजूद भारत तंबाकू तस्करों को निशाने पर बना हुआ है।

उन्होंने इन गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए संबंधित अधिकारियों के प्रयासों की तारीफ करते हुए लगातार सख्त निगरानी पर जोर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cigarette smuggling increased eight-fold during June-October 2020: FICCI Cascade

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे