राफेल डील पर दोनों तरफ हेड वाले सिक्के से टॉस कराना चाहते हैं अरुण जेटली: चिदंबरम

By भाषा | Published: September 24, 2018 01:28 PM2018-09-24T13:28:00+5:302018-09-24T13:28:00+5:30

उन्होंने कहा, 'यह दुखद है कि सरकार सिलसिलेवार हुए घटनाक्रमों को नहीं देख रही है और जांच का आदेश देने से इनकार कर रही है।' 

Chidambaram attacks on arun jaitley after denies investigate Rafael case | राफेल डील पर दोनों तरफ हेड वाले सिक्के से टॉस कराना चाहते हैं अरुण जेटली: चिदंबरम

फाइल फोटो

नई दिल्ली, 24 सितंबर: केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा राफेल मामले में राहुल गांधी पर निशाना साधने के बाद सोमवार को पलटवार करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि सरकार इस मामले में जांच का आदेश देने से इनकार कर रही है, यह दुखद है।

पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने ट्वीट किया, 'वित्त मंत्री (जेटली) कहते हैं कि सच के दो पहलू नहीं हो सकते। बिल्कुल सही। वित्त मंत्री के मुताबिक यहां दो पहलू हैं। ऐसे में यह पता लगाने का सही तरीका क्या है कि कौन सा पहलू सही है?' 

उन्होंने कहा, 'या तो जांच का आदेश दिया जाए या फिर टॉस करा लिया जाए। मुझे लगता है कि वित्त मंत्री टॉस कराना (वो भी दोनों तरफ हेड वाले सिक्के से) पसंद करेंगे।' 

उन्होंने कहा, 'यह दुखद है कि सरकार सिलसिलेवार हुए घटनाक्रमों को नहीं देख रही है और जांच का आदेश देने से इनकार कर रही है।' 

राफेल मामले में फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलोंद के कथित बयान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। उसपर जेटली ने पलटवार किया और आरोप लगाया कि गांधी सच नहीं बोल रहे और उनके व ओलोंद के बीच 'जुगलबंदी' दिखाई देती है।

दरअसल, गांधी और कांग्रेस पिछले कई महीनों से यह आरोप लगाते आ रहे हैं कि मोदी सरकार ने फ्रांस की कंपनी दसाल्ट से 36 राफेल लड़ाकू विमान की खरीद का जो सौदा किया है, उसका मूल्य पूर्ववर्ती यूपीए सरकार में विमानों की दर को लेकर जो सहमति बनी थी उसकी तुलना में बहुत अधिक है। इससे सरकारी खजाने को हजारों करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

पार्टी ने यह भी दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौदे को बदलवाया और एचएएल से ठेका लेकर रिलायंस डिफेंस को दिया गया।

 

Web Title: Chidambaram attacks on arun jaitley after denies investigate Rafael case

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे