देश में सीमेंट उत्पादन पिछले पांच माह में 44 प्रतिशत बढ़कर 14.2 करोड़ टन पर : रिपोर्ट

By भाषा | Published: October 13, 2021 05:38 PM2021-10-13T17:38:08+5:302021-10-13T17:38:08+5:30

Cement production in the country increased by 44 percent in the last five months to 142 million tonnes: Report | देश में सीमेंट उत्पादन पिछले पांच माह में 44 प्रतिशत बढ़कर 14.2 करोड़ टन पर : रिपोर्ट

देश में सीमेंट उत्पादन पिछले पांच माह में 44 प्रतिशत बढ़कर 14.2 करोड़ टन पर : रिपोर्ट

नयी दिल्ली 13 अक्टूबर देश में सीमेंट उत्पादन पिछले पांच महीनों के दौरान सालाना आधार पर 44 प्रतिशत बढ़कर 14.2 करोड़ टन पर पहुंच गया। रेटिंग एजेंसी इक्रा ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल-सितंबर, 2021 के दौरान सीमेंट उत्पादन में कोविड-पूर्व की अप्रैल-सितंबर, 2019 अवधि की तुलना में दो प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है।

इक्रा ने उम्मीद जताई है कि चालू वित्त वर्ष के दौरान पूरे भारत में सीमेंट उत्पादन 12 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 33.2 करोड़ टन पर पहुंच जाएगा। अगले वित्त वर्ष 2022-23 में यह 35.8 करोड़ टन पर पहुंच सकता है।

इक्रा ने सीमेंट उद्योग पर जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि दबी मांग, ग्रामीण आवास की मांग और बुनियादी ढांचे की गतिविधियों में तेजी से सीमेंट उत्पादन को बल मिलेगा।

वही वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान सीमेंट उत्पादन आठ प्रतिशत बढ़कर 35.8 करोड़ टन पर पहुंच सकता है।

एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में यह भी पाया कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में सालाना आधार पर सीमेंट की कीमतों में चार प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cement production in the country increased by 44 percent in the last five months to 142 million tonnes: Report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे