रिपोर्ट : 2030 तक अमेरिका को पछाड़कर भारत बनेगा विश्व की दूसरी अर्थव्यवस्था, चीन भी ज्यादा दूर नहीं

By विकास कुमार | Published: January 12, 2019 03:41 PM2019-01-12T15:41:47+5:302019-01-12T15:44:09+5:30

हाल ही में आये वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक 2019 में वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी आने के संकेत हैं. लेकिन इस रिपोर्ट में भारत के लिए खुशखबरी है. रिपोर्ट के मुताबिक भारत की अर्थव्यवस्था इस साल भी अपनी रफ्तार पकड़े रहेगी.

BY 2030 India will be second largest economy, america will be third and china will top the list | रिपोर्ट : 2030 तक अमेरिका को पछाड़कर भारत बनेगा विश्व की दूसरी अर्थव्यवस्था, चीन भी ज्यादा दूर नहीं

रिपोर्ट : 2030 तक अमेरिका को पछाड़कर भारत बनेगा विश्व की दूसरी अर्थव्यवस्था, चीन भी ज्यादा दूर नहीं

स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक भारत की अर्थव्यवस्था 2030 तक अमेरिका को पछाड़कर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी. चीन 2030 तक दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी और उसका कूल जीडीपी 64 ट्रिलियन डॉलर होगा.

इसके बाद 46 ट्रिलियन डॉलर के साथ भारत दुसरे स्थान पर होगा. वहीं अमेरिका की जीडीपी इसी साल 30 ट्रिलियन डॉलर रहने का अनुमान जताया गया है. 

वर्ल्ड बैंक ने की जीएसटी और नोटबंदी की तारीफ 

सरकार के द्वारा अर्थव्यवस्था को लेकर किए गए रचनात्मक सुधारों का असर दिखना शुरू हो गया है. देश धीरे-धीरे विकास की रफ्तार को पकड़ रहा है. वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक भारत इस साल ब्रिटेन को पछाड़कर दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेगा.

इससे पहले पिछले साल भारत ने फ्रांस को पीछे छोड़ा था. आज से एक सदी पहले भारत की कूल जीडीपी फ्रांस के मुकाबले आधी थी.

हाल ही में आये वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक 2019 में वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी आने के संकेत हैं. लेकिन इस रिपोर्ट में भारत के लिए खुशखबरी है. रिपोर्ट के मुताबिक भारत की अर्थव्यवस्था इस साल भी अपनी रफ्तार पकड़े रहेगी और भारत की अर्थव्यवस्था से वैश्विक अर्थव्यवस्था की चाल तय होगी.

इस रिपोर्ट में नोटबंदी और जीएसटी को भारत की अर्थव्यवस्था के लिए शुभ संकेत बताया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक सरकार के इन प्रयासों से अनौपचारिक क्षेत्र को औपचारिक क्षेत्र में बदलने में सफलता मिली है. 

नए भारत का निर्माण 

नीति आयोग ने हाल ही में नए भारत की नीति का प्रारूप तय किया है. गांवों को इन्टरनेट कनेक्टिविटी से जोड़कर देश में डिजिटल क्रांति को आगे बढ़ाना है और इसके साथ ही 2022 तक सभी गरीबों को आवास मुहैया करवाने का सपना भी सरकार पूरा करना चाहती है. देश के गरीबों को मिडिल क्लास में बदलने के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की नीव रखी जा रही है.
 

Web Title: BY 2030 India will be second largest economy, america will be third and china will top the list

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे