खुशखबरी! नए साल पर सोना हुआ सस्ता, जमकर करें खरीदारी

By भाषा | Published: December 31, 2018 07:34 PM2018-12-31T19:34:36+5:302018-12-31T19:34:36+5:30

पिछले दो कारोबार सत्र में इसके दाम में 190 रुपये की बढ़त दर्ज की गई थी। साल के दौरान सोने की कीमतों में 1,870 रुपये यानी 6.15 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है। 30 दिसंबर 2017 को सोने का भाव 30,400 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

bullion market: gold price down on 31 december 2018 | खुशखबरी! नए साल पर सोना हुआ सस्ता, जमकर करें खरीदारी

Demo Pic

वर्ष 2018 के आखिरी दिन सोमवार को सोने की चमक फीकी रही। दिल्ली सर्राफा बाजार में यह 370 रुपये गिरकर 32,270 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव रहा। सर्राफा व्यवसायियों के अनुसार इसकी अहम वजह वैश्विक बाजारों में नरमी और स्थानीय जौहरियों की ओर से मांग में उल्लेखनीय गिरावट होना है।

सोने की राह पर ही चांदी रही और इसका भाव 125 रुपये गिरकर 39,100 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। सिक्का ढलावों और औद्योगिक इकाइयों की मांग घटने का असर इसके भाव पर पड़ा है। साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपये के मजबूत होने से आयात सस्ता हुआ है जिसका दबाव बहुमूल्य धातुओं की कीमतों पर देखा गया है।

सोमवार को दिन में कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे की मजबूती के साथ 69.74 पर पहुंच गया। जबकि इससे पिछले कारोबारी सत्र में यह 69.95 पर बंद हुआ था। साथ ही निवेशकों के शेयर बाजारों की ओर रुख करने से भी सोने की कीमतें गिरी हैं।

दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का दाम 370-370 रुपये घटकर क्रमश: 32,270 रुपये और 32,120 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।

पिछले दो कारोबार सत्र में इसके दाम में 190 रुपये की बढ़त दर्ज की गई थी। साल के दौरान सोने की कीमतों में 1,870 रुपये यानी 6.15 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है। 30 दिसंबर 2017 को सोने का भाव 30,400 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

चांदी का भाव साल भर में 880 रुपये यानी 2.2 प्रतिशत घटा है। पिछले साल 30 दिसंबर को चांदी भाव 39,980 रुपये प्रति किलोग्राम पर था। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोमवार को सोना भाव 1,279.41 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के स्तर पर रहा जो पिछले साल के 1,150.90 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के भाव के मुकाबले 11 प्रतिशत तेजी को दर्शाता है।

इसी तरह चांदी का वैश्विक भाव सोमवार को 15.36 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस रहा। हालांकि यह पिछले साल के 16.91 अमेरिकी डॉलर के भाव मुकाबले 8.98 प्रतिशत की नरमी को दर्शाता है। सोमवार को सोने की आठ ग्राम वजनी गिन्नी का भाव 25,200 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर रहा।

सर्राफा बाजार में हाजिर चांदी 125 रुपये टूटकर 39,100 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी चांदी का भाव छह रुपये घटकर 38,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ। चांदी सिक्कों का प्रति सैकड़ा लिवाली भाव 76,000 रुपये और बिकवाली भाव 77,000 रुपये रहा।

Web Title: bullion market: gold price down on 31 december 2018

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे