मांग को तेज करने वाला, बुनियादी संरचना पर खर्च बढ़ाने वाला हो बजट: भारतीय उद्योग

By भाषा | Published: January 20, 2021 11:03 PM2021-01-20T23:03:28+5:302021-01-20T23:03:28+5:30

Budget to increase demand on infrastructure, boost demand: Indian industry | मांग को तेज करने वाला, बुनियादी संरचना पर खर्च बढ़ाने वाला हो बजट: भारतीय उद्योग

मांग को तेज करने वाला, बुनियादी संरचना पर खर्च बढ़ाने वाला हो बजट: भारतीय उद्योग

नयी दिल्ली, 20 जनवरी आगामी बजट में मांग सृजन , बुनियादी अवसंरचना पर खर्च बढ़ाने और सामाजिक क्षेत्रों पर अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए। बुधवार को जारी एक सर्वेक्षण में भारतीय उद्योग जगत ने इस तरह की राय जाहिए की है।

उद्योग संगठन फिक्की और ध्रुव एडवाइजर्स के द्वारा किये गये सर्वेक्षण के अनुसार, उद्योग जगत को सरकार से उम्मीद है कि वह बजट में विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने, अनुसंधान व विकास को बढ़ावा देने और आगामी बजट में भविष्य की प्रौद्योगिकियों को प्रोत्साहित करने पर नीतिगत पहलों को जारी रखेगी।

सर्वेक्षण में कहा गया कि देश में एक तरफ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चल रहा है। ऐसे में समय आ गया है कि अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के प्रयासों में और तेजी लायी जाये।

सर्वेक्षण के परिणामों के अनुसार, लगभग 40 प्रतिशत प्रतिभागियों को लगता है कि 'व्यक्तिगत कर राहत' इस वर्ष के बजट में प्रत्यक्ष कर प्रस्तावों का प्रमुख विषय होना चाहिये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Budget to increase demand on infrastructure, boost demand: Indian industry

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे