Budget 2021: बीते 24 साल में सबसे बड़ी उछाल, बजट के दिन सेंसेक्स 2,315 अंक चढ़ा

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 1, 2021 04:57 PM2021-02-01T16:57:43+5:302021-02-01T17:16:51+5:30

कारोबार के दौरान बाजार ने बजट पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। बजट में बुनियादी संरचना और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र पर अधिक खर्च का प्रावधान किये जाने का निवेशकों ने स्वागत किया...

Budget 2021: Market cheers Union Budget 2021, Sensex gains 2,314 points | Budget 2021: बीते 24 साल में सबसे बड़ी उछाल, बजट के दिन सेंसेक्स 2,315 अंक चढ़ा

बजट के दिन यह सेंसेक्स में 24 सालों की सबसे बड़ी उछाल है।

Highlightsवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया बजट पेश।शेयर बाजार में बजट पेश करने के बाद उछाल।सेंसेक्स में 2,315 अंक ऊपर पहुंचा।

Budget 2021 Market Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश किया, जिसके बाद शेयर बाजार में रिकॉर्ड तोड़ तेजी आई है।

शेयर बाजार ने किया बजट का जोरदार स्वागत

शेयर बाजारों ने वृद्धि को बढ़ावा देने पर केंद्रित बजट का जबरदस्त स्वागत किया। बजट से उपजे उत्साह के दम पर वित्तीय कंपनियों की अगुवाई में सोमवार को सेंसेक्स 2,315 अंक चढ़ गया। 

बजट के दिन 1997 में दिखा था इतना बड़ा उछाल

मोदी सरकार के अब तक के नौ बजट में पहली बार सेंसेक्स में इतनी तेजी दर्ज की गई है। बजट के दिन बाजार में इतनी बड़ी तेजी आखिरी बार 1997 में देखने को मिली थी, जब सेंसेक्स 6% ऊपर बंद हुआ था।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 48,764.40 अंक के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। अंत में यह 2,314.84 अंक यानी पांच प्रतिशत की बढ़त के साथ 48,600.61 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 646.60 अंक यानी 4.74 प्रतिशत बढ़कर 14,281.20 अंक पर बंद हुआ।

इंडसइंड बैंक सर्वाधिक फायदे में

सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक सर्वाधिक 14 प्रतिशत से अधिक फायदे में रहा। आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, भारतीय स्टेट बैंक, एलएंडटी और एचडीएफसी के शेयरों में तेजी रही।

इनके विपरीत डॉ रेड्डीज, टेक महिंद्रा और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर गिरावट में रहे। कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक बाजारों की तेजी के दम पर भारतीय बाजार बढ़त में खुले।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Budget 2021: Market cheers Union Budget 2021, Sensex gains 2,314 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे