Petrol-Diesel Price: बजट के बाद महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें 6 जुलाई को आपके शहर का रेट

By स्वाति सिंह | Published: July 6, 2019 07:38 AM2019-07-06T07:38:05+5:302019-07-06T07:42:24+5:30

पेट्रोल तथा डिजल पर केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी कर लगाती है। जिससे पेट्रोल और डिजल की कीमतें बढ़ती हैं।

Budget 2019: petrol diesel price today petrol and diesel price updates 6 july 2019 in delhi and other cities | Petrol-Diesel Price: बजट के बाद महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें 6 जुलाई को आपके शहर का रेट

Petrol-Diesel Price: बजट के बाद महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें 6 जुलाई को आपके शहर का रेट

केंद्रीय बजट में पेट्रोल-डिजल के दाम में प्रति लिटर 1 रुपए अतिरिक्त कर लगाने की घोषणा वित्तमंत्री निर्मला सितारामन ने की। जिस पर शुक्रवार की मध्यरात्रि से ही लागू हो गया। 1 रुपए अतिरिक्त शुल्क का भुगतान वाहन चालकों को करना पड़ रहा है।  बता दें कि राजधानी दिल्ली में शनिवार (6 जुलाई) को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है। दिल्ली में आज पेट्रोल का दाम 72.96 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल 66.69 रुपये प्रति लीटर है। 


केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सितारामन ने पेट्रोल तथा डिजल पर रोड एन्ड इन्फ्रास्ट्रˆर सेस लगाने की घोषणा की है। जिससे पेट्रोल एवं डिजल की कींमते बढ़ गई हैं। फिलहाल पेट्रोल पर 17.98 रुपए तथा डिजल पर 13.83 रुपए प्रतिलिटर एक्साइज ड्यूटी लगाई जा रही है। 

इसमें और 1 रुपए अतिरिक्त बढ़ गया है। वहीं दूसरी ओर रोड तथा इन्फ्रास्ट्रˆर सेस में भी 1 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। जिसके कारण पेट्रोल तथा डिजल 2 रुपए से महंगा हो गया है। 

पेट्रोल तथा डिजल पर केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी कर लगाती है। जिससे पेट्रोल और डिजल की कीमतें बढ़ती हैं।

कम कीमत पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी लगाने के बाद स्थानीय सेल्स टैक्स तथा वेल्यू एडेड टैक्स में वृद्घि हुई है। इसी कारण पेट्रोल 2.50 रुपए प्रति लिटर तथा डिजल की कीमत 2.30 रुपए प्रतिलिटर की बढ़ोत्तरी हुई है।

भारत के अन्य शहरों में आज पेट्रोल-डीजल का रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें।

Web Title: Budget 2019: petrol diesel price today petrol and diesel price updates 6 july 2019 in delhi and other cities

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे