Budget 2019: मोदी सरकार जारी करेगी 20 रुपये का सिक्का, इसके अलावा 1,2,5 और 10 रुपये के सिक्कों की नई सीरीज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 5, 2019 12:48 PM2019-07-05T12:48:08+5:302019-07-05T12:52:05+5:30

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करते हुए 20 रुपये के सिक्के जारी करने की घोषणा की।

Budget 2019: Nirmala Sitharaman announced 20 rs coin, see how it will looks | Budget 2019: मोदी सरकार जारी करेगी 20 रुपये का सिक्का, इसके अलावा 1,2,5 और 10 रुपये के सिक्कों की नई सीरीज

Budget 2019: मोदी सरकार जारी करेगी 20 रुपये का सिक्का, इसके अलावा 1,2,5 और 10 रुपये के सिक्कों की नई सीरीज

Highlightsरिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 10 रुपये का सिक्का 2009 में जारी किया था। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करते हुए 20 रुपये के सिक्के जारी करने की घोषणा की।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करते हुए 20 रुपये के सिक्के जारी करने की घोषणा की। गौरतलब है कि वित्त मंत्रालय की ओर से पहले ही इसका नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। सीतारमण ने कहा कि इसके अलावा 1,2,5 और 10 रुपये के सिक्कों की नई सीरीज जारी की जाएगी। गौरतलब है कि करेंसी (नोट) की तुलना में सिक्कों की लाइफ ज्यादा होती है।

कैसे होगा 20 रुपये का सिक्का

20 रुपये का सिक्का 12 किनारे वाले बहुभुज आकार वाला होगा। इसका बाहरी व्यास 27 मिलीमीटर होगा और वजन 8.54 ग्राम होगा। नए सिक्के में बाहरी रिंग पर 65 फीसदी हिस्सा तांबा, 15 फीसदी हिस्सा जिंक और 20 फीसदी निकेल होगा और आंतरिक रिंग में 75 फीसदी हिस्सा तांबा, 20 फीसदी जिंक और 5 फीसदी निकेल होगा। सिक्के के सामने वाले हिस्से पर अशोक स्तंभ का निशान अंकित होगा और नीचे 'सत्यमेव जयते लिखा होगा।' बाएं हिस्से में 'भारत' और दाएं हिस्से में 'INDIA' अंकित होगा।

10 साल पहले जारी हुआ था 10 रुपये का सिक्का

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 10 रुपये का सिक्का 2009 में जारी किया था। पिछले 10 सालों में 13 बार इस सिक्के की डिजायन बदली गई जिससे काफी भ्रम की स्थिति फैलती है। पिछले साल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया(आरबीआई) ने एक नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसमें 14 प्रकार के सिक्कों की वैधता यानी लीगल टेंडर जारी रहने की बात कही गई थी।

Web Title: Budget 2019: Nirmala Sitharaman announced 20 rs coin, see how it will looks

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे