BMW Motorrad Price: कार के बाद बाइक की सवारी, रहिए तैयार लगेगा झटका?, 1 जनवरी 2025 से कीमत 2.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी, जानें नई दरें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 30, 2024 10:06 AM2024-11-30T10:06:47+5:302024-11-30T10:07:38+5:30

BMW Motorrad Price: गुणवत्ता, प्रदर्शन और ब्रांड अनुभव के मामले में बीएमडब्ल्यू मोटरराड उत्कृष्टता के उच्च मानकों को सुनिश्चित करने में मदद करेगा।

BMW Motorrad India hike prices motorcycles up to 2-5 percent starting 1 January 2025 see new list prices  | BMW Motorrad Price: कार के बाद बाइक की सवारी, रहिए तैयार लगेगा झटका?, 1 जनवरी 2025 से कीमत 2.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी, जानें नई दरें

file photo

Highlights2017 में बीएमडब्ल्यू समूह की भारतीय अनुषंगी कंपनी के तौर पर अपना परिचालन शुरू किया था।ब्रांड देश में प्रीमियम मोटरसाइकिल और स्कूटर की श्रृंखला बेचता है।बीएमडब्ल्यू इंडिया ने सभी कारों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है।

BMW Motorrad Price: जर्मनी की वाहन विनिर्माता बीएमडब्ल्यू की दोपहिया इकाई बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने एक जनवरी 2025 से अपने सभी वाहनों की कीमतों में 2.5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने की शुक्रवार को घोषणा की। कंपनी ने बयान में कहा, समग्र कच्च माल की लागत में वृद्धि और मुद्रास्फीति के दबाव के कारण मूल्य बढ़ोतरी का फैसला किया गया है। इसमें कहा गया, यह निर्णय लाभप्रदता सुनिश्चित करने तथा गुणवत्ता, प्रदर्शन और ब्रांड अनुभव के मामले में बीएमडब्ल्यू मोटरराड उत्कृष्टता के उच्च मानकों को सुनिश्चित करने में मदद करेगा।

बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने आधिकारिक तौर पर अप्रैल 2017 में बीएमडब्ल्यू समूह की भारतीय अनुषंगी कंपनी के तौर पर अपना परिचालन शुरू किया था। यह ब्रांड देश में प्रीमियम मोटरसाइकिल और स्कूटर की श्रृंखला बेचता है। बीएमडब्ल्यू इंडिया ने अगले साल जनवरी से अपनी सभी कारों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की घोषणा पहले ही कर दी है। मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने भी नए साल से भारत में अपने वाहनों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है।

Web Title: BMW Motorrad India hike prices motorcycles up to 2-5 percent starting 1 January 2025 see new list prices 

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे