GST काउंसिल की बैठक आज, अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 4, 2018 05:18 AM2018-05-04T05:18:42+5:302018-05-04T05:18:42+5:30

जीएसटी काउंसिल की बैठक आज (4 मई) को होनी है, यह काउंसिल की 27वीं बैठक होगी। इस बैठक में अरुण जेटली समेत अन्य राज्यों के वित्त मंत्री भी शामिल हैं।

biz major agenda on gst council 27th meet | GST काउंसिल की बैठक आज, अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

GST काउंसिल की बैठक आज, अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

नई दिल्ली, 4 मई: जीएसटी काउंसिल की बैठक आज (4 मई) को होनी है, यह काउंसिल की 27वीं बैठक होगी। इस बैठक में अरुण जेटली समेत अन्य राज्यों के वित्त मंत्री भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक जेटली की खराब तबियत के चलते यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।

मोदी सरकार बना रही है नई टेलीकॉम पॉलिसी, 40 लाख लोगों को रोजगार देने का मकसद

खबर के अनुसार इस बैठक में रिटर्न प्रक्रिया को और आसान बनाए जाने का मुद्दा प्रमुख है। इससे पहले सुशील मोदी के नेतृत्व वाले जीओएम की ओर से जीएसटी काउंसिल के समक्ष पूर्व में रखे गए उन तीन मॉडल्स पर भी चर्चा की जानी है। वहीं, जीएसटी में मौजूदा जीएसटीआर-1, जीएसटीआर-2 और जीएसटीआर-3 की व्यवस्था की जगह सिर्फ एक सिंगल पेज का रिटर्न का रखने के प्रस्ताव को भी काउंसिल अंतिम रूप दे सकती है। 

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर ड्यूटी फ्री एरिया में खरीद पर जीएसटी की छूट पर इस बैठक में  फैसला लिया जा सकता है। साथ ही जीएसटीएन को सरकारी कंपनी बनाने पर भी चर्चा हो सकती है। इस दिशा में कदम उठाते हुए जीएसटी काउंसिल 4 मई को होने वाली बैठक में इस मुद्दे पर विचार करेगी।

LPG सिलेंडर के दामों में सरकार ने की कटौती, ये हैं नए दाम

सरकार डिजिटल पेमेंट पर कैशबैक और डिस्काउंट दे सकती है। अगर उपभोक्ता भुगतान के लिए डिजिटल माध्यम का चुनाव करते हैं तो खुदरा (बी-2 सी) लेनदेन के लिए वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की रियायती दर लगाई जा सकती है। आज होने वाली जीएसटी काउंसिल की 27वीं बैठक में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए बी2सी ट्रांजेक्शन में अगर 100 फीसद लेनदेन डिजिटल माध्यम से हुआ है तो उस पर 2 फीसद छूट देने के प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है।

Web Title: biz major agenda on gst council 27th meet

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे