रिलायंस इंडस्ट्रीज का कारनामा, दुनिया की 48वीं सबसे मूल्यवान कंपनी, शेवरॉन को पीछे छोड़ा, जानिए टॉप 5 में कौन

By भाषा | Published: July 23, 2020 08:28 PM2020-07-23T20:28:13+5:302020-07-23T20:29:55+5:30

शेयर बाजार के आंकड़ों के हिसाब से दुनियाभर में बाजार मूल्यांकन के हिसाब से रिलायंस 48वीं सबसे मूल्यवान कंपनी है। इस श्रेणी में 1,700 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण के साथ सऊदी अरामको दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी है।

Billionaire Mukesh Ambani’s Reliance Industries Ltd breaks into top 50 most valued firms globally, ranks 48 | रिलायंस इंडस्ट्रीज का कारनामा, दुनिया की 48वीं सबसे मूल्यवान कंपनी, शेवरॉन को पीछे छोड़ा, जानिए टॉप 5 में कौन

आज तक किसी भी भारतीय कंपनी का बाजार पूंजीकरण 13 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार नहीं किया है। (file photo)

Highlightsरिलायंस इंडस्ट्रीज कच्चा तेल, रिफाइनरी, पेट्रो रसायन, खुदरा और दूरसंचार क्षेत्र में काम करने वाली देश की प्रमुख कंपनी है।रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर बीएसई पर बृहस्पतिवार को 2.82 प्रतिशत चढ़कर 2,060.65 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का कुल बाजार मूल्यांकन 13.5 लाख करोड़ रुपये या 181 अरब डॉलर से अधिक रहा।

नई दिल्लीः अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 13 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचने के साथा वह दुनिया की 48वीं सबसे मूल्यवान कंपनी बन गयी है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज कच्चा तेल, रिफाइनरी, पेट्रो रसायन, खुदरा और दूरसंचार क्षेत्र में काम करने वाली देश की प्रमुख कंपनी है। शेयर बाजार के आंकड़ों के हिसाब से दुनियाभर में बाजार मूल्यांकन के हिसाब से रिलायंस 48वीं सबसे मूल्यवान कंपनी है। इस श्रेणी में 1,700 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण के साथ सऊदी अरामको दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी है।

इसके बाद क्रमश: एपल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन और अल्फाबेट (गूगल) का स्थान है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर बीएसई पर बृहस्पतिवार को 2.82 प्रतिशत चढ़कर 2,060.65 रुपये पर बंद हुआ। इससे कंपनी का बाजार मूल्यांकन 13 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया।

कंपनी के हाल में जारी राइट्स इश्यू और अन्य शेयरों में अलग-अलग कारोबार हुआ

कंपनी के हाल में जारी राइट्स इश्यू और अन्य शेयरों में अलग-अलग कारोबार हुआ। कंपनी का कुल बाजार मूल्यांकन 13.5 लाख करोड़ रुपये या 181 अरब डॉलर से अधिक रहा। आज तक किसी भी भारतीय कंपनी का बाजार पूंजीकरण 13 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार नहीं किया है।

रिलायंस का बाजार मूल्यांकन शेवरॉन के 170 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण से भी अधिक है। यूनिलीवर, ओरेकल, बैंक ऑफ चाइना, बीएसपी ग्रुप, रॉयल डच शैल और सॉफ्ट बैंक की रैकिंग भी रिलायंस से नीचे है। एशिया में रिलायंस शीर्ष 10 में शामिल है। चीन की अलीबाबा दुनियाभर में सातवें स्थान पर है। शीर्ष 100 में रिलायंस के अलावा भारत से एक और कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस शामिल है। टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 8.14 लाख करोड़ रुपये है।

सेंसेक्स 38,000 अंक के पार, रिलायंस का शेयर सर्वकालिक उच्चस्तर पर  

शेयर बाजारों में एक दिन की गिरावट के बाद बृहस्पतिवार को बढ़त का सिलसिला फिर कायम हुआ और सेंसेक्स 269 अंक चढ़ गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया, जिससे बाजार को समर्थन मिला। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 268.95 अंक या 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,140.47 अंक पर बंद हुआ।

सुस्त शुरुआत के बाद बाजार ने दोपहर के कारोबार में रफ्तार पकड़ी। पांच मार्च के बाद सेंसेक्स पहली बार 38,000 अंक के स्तर के पार बंद हुआ है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 82.85 अंक या 0.74 प्रतिशत के लाभ के साथ 11,215.45 अंक पर बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर करीब 2.82 प्रतिशत चढ़कर अपने रिकॉर्ड स्तर 2,060.65 रुपये पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की बढ़त में सबसे अधिक योगदान रिलायंस का रहा। इस तरह की खबरें हैं कि अमेजन की रिलायंस की खुदरा इकाई में हिस्सेदारी के अधिग्रहण की योजना है। भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, आईटीसी और कोटक बैंक के शेयर भी 3.28 प्रतिशत तक के लाभ में रहे। वहीं दूसरी ओर एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, अल्ट्राटेक सीमेंट और एलएंडटी के शेयर 3.80 प्रतिशत तक टूट गए।

Web Title: Billionaire Mukesh Ambani’s Reliance Industries Ltd breaks into top 50 most valued firms globally, ranks 48

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे