Bihar News: आधारभूत संरचना पर खर्च होंगे 48000 करोड़ रुपए, नाबार्ड, एनएचबी, सिडबी और ओपेन मार्केट से कर्ज लेने की तैयारी, यहां पर होंगे विकास

By एस पी सिन्हा | Published: August 13, 2024 05:53 PM2024-08-13T17:53:29+5:302024-08-13T17:55:57+5:30

Bihar Politics News: नीतीश सरकार कर्ज के रूप में यह राशि नाबार्ड, नेशनल हाउसिंग बैंक (एनएचबी), सिडबी एवं ओपेन मार्केट से जुटाएगी।

Bihar News Rs 48000 crore spent infrastructure take loan from NABARD, NHB, SIDBI and open market, development will take place here | Bihar News: आधारभूत संरचना पर खर्च होंगे 48000 करोड़ रुपए, नाबार्ड, एनएचबी, सिडबी और ओपेन मार्केट से कर्ज लेने की तैयारी, यहां पर होंगे विकास

file photo

Highlightsआर्थिक विकास में तेजी आएगी और बड़ी संख्या में रोजगार उपलब्ध कराया जा सकेगा।300 करोड़ रुपये से ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि विकास पर जोर दिया जाएगा। आधारभूत संरचना के निर्माण, अनाज गोदाम के निर्माण इत्यादि पर खर्च किया जाएगा।

Bihar Politics News:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में आधारभूत संरचना के लिए करीब 48 हजार करोड़ रुपए खर्च करने का निर्णय लिया है। सरकार यह राशि कर्ज के माध्यम से इकट्ठा करेगी। वित्त विभाग ने इस संबंध में कार्य योजना को अंतिम रूप देने की कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग के अनुसार यह राशि अलग-अलग वित्तीय संस्थाओं से जुटाई जाएगी। इसमें कम एवं लंबी अवधि, दोनों प्रकार के ऋण शामिल होंगे। राज्य के आर्थिक विकास में इससे तेजी आएगी और बड़ी संख्या में रोजगार उपलब्ध कराया जा सकेगा।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीतीश सरकार कर्ज के रूप में यह राशि नाबार्ड, नेशनल हाउसिंग बैंक (एनएचबी), सिडबी एवं ओपेन मार्केट से जुटाएगी। इनमें नाबार्ड से 2700 करोड़ रुपये, एनएचबी से 300 करोड़ रुपये और सिडबी से 300 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं, शेष राशि ओपेन मार्केट एवं विदेशी फंडिंग एजेंसियों से जुटाई जाएगी और कार्यों को क्रियान्वित किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में बिहार सरकार ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में एक साथ विकास कार्यों को प्रमुखता से क्रियान्वित करने की तैयारी की है। नाबार्ड के माध्यम से प्राप्त होने वाले 300 करोड़ रुपये से ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि विकास पर जोर दिया जाएगा। साथ ही, ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए आधारभूत संरचना के निर्माण, अनाज गोदाम के निर्माण इत्यादि पर खर्च किया जाएगा।

सिडबी से प्राप्त होने वाले 300 करोड़ रुपये से औद्योगिक क्षेत्रों में श्रमिकों के कल्याण के लिए सुविधाओं का विकास होगा। उन क्षेत्रों में श्रमिकों के बच्चों के लिए स्कूल भवनों के निर्माण इत्यादि पर भी राशि खर्च की जाएगी। नेशनल हाउसिंग बैंक (एनएचबी) से मिलने वाली राशि से शहरी क्षेत्रों में प्याऊ, बस स्टैंड, शवदाह गृह का निर्माण, शहरी विकास इत्यादि जैसे जरूरी तथा जनोपयोगी विकास कार्य पूरे होंगे।

Web Title: Bihar News Rs 48000 crore spent infrastructure take loan from NABARD, NHB, SIDBI and open market, development will take place here

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे