Bihar Budget Session 2024: 47512 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश, खस्ताहाल सड़क और पुल पर खर्च होंगे 2098 करोड़, जानें मुख्य बातें

By एस पी सिन्हा | Updated: July 22, 2024 16:31 IST2024-07-22T15:28:23+5:302024-07-22T16:31:54+5:30

Bihar Budget Session 2024: सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने रूपौली से नवनिर्वाचित सदस्य शंकर सिंह को शपथ दिलाई।

Bihar Budget Session 2024-25 Supplementary budget Rs 47512 crore Rs 2098 crore spent dilapidated roads and bridges know main things | Bihar Budget Session 2024: 47512 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश, खस्ताहाल सड़क और पुल पर खर्च होंगे 2098 करोड़, जानें मुख्य बातें

file photo

Highlightsमुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। रामसूरत राय ने कांवड़ियां पथ की दुकानों पर 'नेम प्लेट' लगाने का समर्थन किया।दूसरी ओर कांग्रेस ने इस फैसले का जोरदार विरोध किया।

Bihar Budget Session 2024: बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के पहले दिन उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कुल 47,512.1117 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट सदन में पेश किया। इस अनुपूरक बजट से विभिन्न स्कीमों के लिए खर्च किया जाएगा। इसमें वार्षिक स्कीम के लिए 25,551.8179 करोड़ रुपये और स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय मद के लिए 21,954.5654 करोड़ रुपये शामिल हैं। इसके अलावा केन्द्रीय क्षेत्र स्कीम मद के लिए 5.7284 करोड़ रुपये का प्रावधान भी शामिल है। साथ ही वार्षिक स्कीम मद में 25,551.8179 करोड़ रुपये का प्रावधान प्रस्तावित है।

इसमें केन्द्रीय प्रायोजित स्कीम के केन्द्रांश मद में 709.6715 करोड़ रुपये, केन्द्रीय प्रायोजित स्कीम के राज्यांश मद में 12,158.1157 करोड़ रुपये और राज्य स्कीम मद में 12,684.0307 करोड़ रुपये शामिल हैं। केन्द्रीय प्रायोजित स्कीम के अंतर्गत 709.6715 करोड़ रुपये का प्रावधान निम्नलिखित योजनाओं के लिए किया गया है।

जिसमें 310.45 करोड़ रुपये स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) हेतु, 114.01 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री ई बस सेवा हेतु, 58.77 करोड़ रुपये राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन हेतु, 57.00 करोड़ रुपये स्मार्ट सिटी मिशन हेतु, 30.36 करोड़ रुपये एकीकृत बाल विकास सेवाएं हेतु, 24.81 करोड़ रुपये राष्ट्रीय पोषण मिशन हेतु और 21.86 करोड़ रुपये राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन हेतु प्रावधान किया गया है।

उसी तरह राज्यांश मद में 12,158.1157 करोड़ रुपये का प्रावधान निम्नलिखित योजनाओं के लिए किया गया है। जिसमें 8550.00 करोड़ रुपये समग्र शिक्षा हेतु, 1000.00 करोड़ रुपये राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हेतु और 466.94 करोड़ रुपये पूरक पोषाहार स्कीम हेतु प्रावधान किया गया है। भारत के संविधान के अनुच्छेद 205 में अनुपूरक बजट का प्रावधान है।

बता दें कि यह अनुपूरक बजट राज्य की विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं के लिए वित्तीय प्रावधान करता है। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस बजट को प्रस्तुत करते हुए राज्य के विकास और जनहित के लिए इसे महत्वपूर्ण बताया। बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र सोमवार से शुरू हुआ।

सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होते ही भाजपा विधायकों ने सबसे पहले जय श्री राम का नारा लगाया और हर हर महादेव का जयघोष किया। इसके बाद सत्र की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई। सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा पक्ष और विपक्ष के सदस्य मौजूद रहे। हालांकि, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सदन में मौजूद नहीं थे।

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने रूपौली से नवनिर्वाचित सदस्य शंकर सिंह को शपथ दिलाई। शंकर सिंह ने सदन की सदस्यता ग्रहण करने के बाद सीधे जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने सुशील मोदी सहित दिवंगत लोगों के परिजनों के प्रति पूरे सदन की तरफ से संवेदना जताई।

इसके बाद सभी सदस्यों ने दो मिनट मौन रखकर अपनी संवेदना व्यक्त की। वहीं, सत्र के पहले दिन राज्यपाल द्वारा स्वीकृत अध्यादेशों की प्रति को सदन के पटल पर रखा गया। इसके बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट सरकार की तरफ से सदन में पेश किया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को 23 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

वहीं, सत्र की शुरुआत होने पर विधानसभा अध्यक्ष ने सभी को सावन महीने की बधाई दी। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने नंदकिशोर यादव ने कहा कि शंकर शब्द का अर्थ कल्याण होता है आप सबो का कल्याण हो। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि सत्र संचालन में सभी का सहयोग मिलेगा।

उधर, सदन की कार्यवाही प्रारंभ होने के पूर्व भाजपा सदस्य और मंत्री प्रेम कुमार, नीरज कुमार के साथ ही रामसूरत राय ने कांवड़ियां पथ की दुकानों पर 'नेम प्लेट' लगाने का समर्थन किया। कहा कि योगी सरकार का यह फैसला सराहनीय है। कांवड़ियां पथ से गुजरने वाले श्रद्धालुओं को ज्ञात होना चाहिए कि वे राम के यहां भोजन खा रहे हैं या रहीम के यहां। सुरक्षा के लिहाज से भी यह निर्णय सराहनीय है।

महत्वपूर्ण यह है कि एक ओर सरकार में शामिल जदयू योगी सरकार के इस फैसले का विरोध कर रही है, लेकिन जदयू नेता जमा खान इसे उचित कदम बता रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस ने इस फैसले का जोरदार विरोध किया। कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता शकील अहमद खां इस फैसले के विरोध में अपने गले में सब्जियों की माला पहन कर आए।

उन्होंने कहा भाजपा की नीतियां देश के लिए खतरनाक हैं। ये लोग अब सब्जियों को भी हिंदू-मुस्लिम का जामा पहनाने में लगे हैं। सब्जियों को रंग के आधार पर हिंदू-मुस्लिम में बांटा जा रहा है। बता दें कि 23 और 24 जुलाई को राजकीय विधेयक और अन्य राजकीय कार्य किए जाएंगे। 23 जुलाई को ही विधान परिषद में गैर सरकारी संकल्प पेश होंगे और 24-25 जुलाई को राजकीय विधेयक सदन में लाए जाएंगे।

25 जुलाई को विधानसभा में प्रथम अनुपूरक बजट पर वाद-विवाद और वोटिंग होगी। इस दौरान विनियोग विधेयक पर भी मुहर लगेगी। सत्र के आखिरी दिन यानी 26 जुलाई को सदन में गैर सरकारी संकल्प पेश किए जाएंगे।

Web Title: Bihar Budget Session 2024-25 Supplementary budget Rs 47512 crore Rs 2098 crore spent dilapidated roads and bridges know main things

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे