नरम वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों ने की कारोबार की सतर्क शुरुआत

By भाषा | Published: July 26, 2019 12:10 PM2019-07-26T12:10:44+5:302019-07-26T12:10:44+5:30

भारती एयरटेल, ओएनजीसी, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के शेयर 1.84 प्रतिशत की गिरावट में रहे।

Bank shares were trading in the positive zone in Friday's morning session | नरम वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों ने की कारोबार की सतर्क शुरुआत

प्रतीकात्मक फोटो

विदेशी निवेशकों की जारी निकासी तथा नरम वैश्विक संकेतों के बीच शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों ने कारोबार की सतर्क शुरुआत की। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 3.11 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 37,834.09 अंक पर रहा। निफ्टी 11,252.15 अंक पर स्थिर रहा।

पिछले कारोबारी दिवस में सेंसेक्स 16.67 अंक यानी 0.04 प्रतिशत गिरकर 37,830.98 अंक पर रहा। निफ्टी भी 19.15 अंक यानी 0.17 प्रतिशत गिरकर 11,252.15 अंक पर रहा। शुरुआती कारोबार में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, भारतीय स्टेट बैंक, येस बैंक, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स और आईटीसी के शेयर दो प्रतिशत तक की तेजी में रहे।

इनके अलावा भारती एयरटेल, ओएनजीसी, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के शेयर 1.84 प्रतिशत की गिरावट में रहे। कारोबारियों ने कहा कि कंपनियों के तिमाही परिणाम, विदेशी निवेशकों की बिकवाली तथा वैश्विक बाजारों के नरम संकेतों ने निवेशकों की धारणा प्रभावित की।

शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, बृहस्पतिवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक 126.65 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 398.53 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। इस बीच कारोबार के दौरान चीन के शंघाई कंपोजिट, हांग कांग के हैंग सेंग, जापान के निक्की और दक्षिण कोरिया के कोस्पी समेत सभी मुख्य एशियाई बाजार लाल निशान में चल रहे थे। बृहस्पतिवार को वाल स्ट्रीट भी गिरावट में बंद हुआ था।

Web Title: Bank shares were trading in the positive zone in Friday's morning session

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे