त्योहार में खुशखबरीः बैंक ऑफ इंडिया ने दिया तोहफा, आवास और कार लोन सस्ता, जानिए एसबीआई, आईसीआईसीआई और पीएनबी का क्या है रेट

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 17, 2021 04:02 PM2021-10-17T16:02:32+5:302021-10-17T16:09:41+5:30

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने अपने आवास ऋण पर ब्याज दर में 0.35 प्रतिशत की कटौती की है।

Bank of India cuts home, car loan interest rates by upto 50 basis points Check details sbi icici pnb yes bank kotak | त्योहार में खुशखबरीः बैंक ऑफ इंडिया ने दिया तोहफा, आवास और कार लोन सस्ता, जानिए एसबीआई, आईसीआईसीआई और पीएनबी का क्या है रेट

बैंक ने कहा कि यह विशेष दर 18 अक्टूबर, 2021 से 31 दिसंबर, 2021 तक लागू रहेगी।

Highlightsवाहन ऋण पर ब्याज दर में 0.50 प्रतिशत की कमी की है।बीओआई की आवास ऋण दर 6.50 प्रतिशत से शुरू होगी।बैंक के वाहन ऋण पर ब्याज दर 7.35 से घटकर 6.85 प्रतिशत रह गई है।

मुंबईः बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने त्योहारी सीजन से पहले होम लोन और कार लोन पर ब्याज दरों में कटौती की है। आवास ऋण पर ब्याज दर में 0.35 प्रतिशत की कटौती की है। वाहन ऋण पर ब्याज दर में 0.50 प्रतिशत की कमी की है।

बैंक की ओर से जारी बयान के अनुसार, इस कटौती के बाद बीओआई की आवास ऋण दर 6.50 प्रतिशत से शुरू होगी। पहले यह 6.85 प्रतिशत थी। वहीं बैंक के वाहन ऋण पर ब्याज दर 7.35 से घटकर 6.85 प्रतिशत रह गई है। बैंक ने कहा कि यह विशेष दर 18 अक्टूबर, 2021 से 31 दिसंबर, 2021 तक लागू रहेगी।

नए ऋण तथा ऋण के स्थानांतरण के लिए आवेदन करने वाले ग्राहकों के लिए नयी ब्याज दर लागू होगी। इसके साथ ही बैंक ने 31 दिसंबर, 2021 तक आवास तथा वाहन ऋण पर प्रोसेसिंग शुल्क को समाप्त कर दिया है। ऋण के हस्तांतरण की मांग करने वाले भी कम दरों का लाभ उठा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, 31 दिसंबर, 2021 तक गृह और वाहन ऋण दोनों पर एकमुश्त प्रसंस्करण शुल्क भी माफ किया जाएगा।

एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, यस बैंक और कोटक महिंद्रा जैसे कई बैंकों ने आने वाले त्योहारी सीजन में कैश इन करने के लिए होम लोन की दरों में छूट दी है। एसबीआई, जो भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है, ऋण राशि के बावजूद केवल 6.70% से शुरू होने वाले क्रेडिट-लिंक्ड ऋण प्रदान करता है।

पीएनबी ने भी 50 लाख रुपये तक के ऋण के लिए अपनी दरों में 50 आधार अंकों की कमी की है, जिसमें न्यूनतम ब्याज दर 6.60% है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने विशेष ऑफर के तहत 6.75% से शुरू होने वाले अपने होम और वाहन ऋण पर 25 आधार अंकों की कटौती की।

यस बैंक ने भी फेस्टिव ऑफर के तहत न्यूनतम होम लोन ब्याज घटाकर 6.7% प्रति वर्ष कर दिया। इसने एक विशेष 90-दिन की पेशकश भी पेश की है जिसके तहत यह वेतनभोगी महिला घर खरीदारों को अतिरिक्त 5 आधार अंक की छूट देगी। यस बैंक में प्रभावी दरें 6.65% हैं।

निजी ऋणदाता कोटक महिंद्रा 10 सितंबर से 8 नवंबर तक चल रहे प्रस्ताव के हिस्से के रूप में 6.5% तक के ऋण पर ब्याज प्रदान करता है। आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों के लिए, नए होम लोन और अन्य बैंकों से होम लोन के बैलेंस ट्रांसफर के लिए 1100 रुपये के प्रोसेसिंग शुल्क के साथ ऋण 6.7% से शुरू होता है।

Web Title: Bank of India cuts home, car loan interest rates by upto 50 basis points Check details sbi icici pnb yes bank kotak

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे