ऑटोमोबाइल खुदरा बिक्री जुलाई में आठ प्रतिशत घटी, जानिए क्या है वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 6, 2022 05:38 PM2022-08-06T17:38:43+5:302022-08-06T17:41:23+5:30

जुलाई में ट्रैक्टर की बिक्री भी घटकर 59,573 इकाई रह गई, जो एक साल पहले की अवधि में 82,419 इकाई से 28 प्रतिशत कम थी। हालांकि, जुलाई में तिपहिया और वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री में वृद्धि देखी गई। जुलाई 2021 में 27,908 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने तिपहिया वाहनों की बिक्री 80 प्रतिशत बढ़कर 50,349 इकाई हो गई। 

Automobile retail sales in India dropped 8 percent in July because of this reason | ऑटोमोबाइल खुदरा बिक्री जुलाई में आठ प्रतिशत घटी, जानिए क्या है वजह

ऑटोमोबाइल खुदरा बिक्री जुलाई में आठ प्रतिशत घटी, जानिए क्या है वजह

Highlightsजुलाई में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 66,459 इकाई रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 52,197 इकाई थी।फाडा ने कहा कि उसने पूरे भारत में 1,409 आरटीओ में से 1,334 से जुलाई के लिए डेटा एकत्र किया था।फाडा के आंकड़ों के अनुसार, इस साल जुलाई में दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री 10,09,574 इकाई रही, जो पिछले साल के इसी महीने में 11,33,344 इकाई थी।

नई दिल्ली: यात्री वाहनों, दोपहिया वाहनों और ट्रेक्टरों के पंजीकरण में कमी आने से जुलाई में वाहनों की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर आठ प्रतिशत घट गई।  समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) द्वारा 4 अगस्त को जारी आंकड़ों के अनुसार, जुलाई 2021 में 15,59,106 इकाइयों की तुलना में जुलाई में कुल ऑटोमोबाइल बिक्री 14,36,927 इकाई रही।

फाडा ने कहा कि उसने पूरे भारत में 1,409 आरटीओ में से 1,334 से जुलाई के लिए डेटा एकत्र किया था। पिछले महीने यात्री वाहन खुदरा बिक्री में 5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,50,972 इकाई रही, जो एक साल पहले की अवधि में 2,63,238 इकाई थी। फाडा के आंकड़ों के अनुसार, इस साल जुलाई में दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री 10,09,574 इकाई रही, जो पिछले साल के इसी महीने में 11,33,344 इकाई थी।

जुलाई में ट्रैक्टर की बिक्री भी घटकर 59,573 इकाई रह गई, जो एक साल पहले की अवधि में 82,419 इकाई से 28 प्रतिशत कम थी। हालांकि, जुलाई में तिपहिया और वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री में वृद्धि देखी गई। जुलाई 2021 में 27,908 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने तिपहिया वाहनों की बिक्री 80 प्रतिशत बढ़कर 50,349 इकाई हो गई। 

दूसरी ओर, जुलाई में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 66,459 इकाई रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 52,197 इकाई थी। फाडा के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने एक बयान में कहा, "जुलाई में बिक्री आंकड़े भले घटे हों लेकिन वाहनों के नए-नए मॉडल बाजार में उतारे जा रहे हैं विशेषकर कॉम्पैक्ट एसयूवी श्रेणी में जिससे वृद्धि में मदद मिल रही है।" 

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Automobile retail sales in India dropped 8 percent in July because of this reason

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :CarSaleकारसेल