अशोक लेलैंड नये हरित उत्पाद उतारेगी, सीएनजी और एलएनजी से होगी शुरुआत

By भाषा | Published: November 24, 2021 06:21 PM2021-11-24T18:21:37+5:302021-11-24T18:21:37+5:30

Ashok Leyland will launch new green products, will start with CNG and LNG | अशोक लेलैंड नये हरित उत्पाद उतारेगी, सीएनजी और एलएनजी से होगी शुरुआत

अशोक लेलैंड नये हरित उत्पाद उतारेगी, सीएनजी और एलएनजी से होगी शुरुआत

चेन्नई, 24 नवंबर हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड ने वैकल्पिक ईंधन प्रौद्योगिकी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक टीम बनायी है। इस प्रौद्योगिकी में सीएनजी एवं एलएनजी जैसे कम कार्बन उत्सर्जन वाले ईंधनों का इस्तेमाल होता है।

कंपनी ने बुधवार को कहा कि यह हरित परिवहन भविष्य के निर्माण की दिशा में बढ़ने की एक कोशिश है।

चेन्नई की वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता कंपनी ने वैकल्पिक ईंधन पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करने के लिए होसुर में स्थित अपने मौजूदा परीक्षण प्रतिष्ठान का इस्तेमाल करने की भी घोषणा की।

इसके साथ ही अशोक लेलैंड ने बुधवार को हरित परिवहन भविष्य के निर्माण के लिए कई पहल की घोषणा की।

कंपनी ने यहां एक बयान में कहा कि वैकल्पिक ईंधन क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए उसने कई उत्पादों की योजना बनायी है और इसकी शुरुआत सीएनजी और एलएनजी से होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ashok Leyland will launch new green products, will start with CNG and LNG

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे