पूर्व आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन का दावा, 2011-12 और 2016-17 के बीच 7 नहीं 4.5% बढ़ा देश का GDP

By स्वाति सिंह | Published: June 11, 2019 12:38 PM2019-06-11T12:38:13+5:302019-06-11T12:38:38+5:30

पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के एक रिसर्च पेपर में दावा किया है कि जीडीपी के लेखा-जोखा मने काफी फर्क है।

Arvind Subramanian claims that 5 years,GDP growth increase 4.5% instead of 7 | पूर्व आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन का दावा, 2011-12 और 2016-17 के बीच 7 नहीं 4.5% बढ़ा देश का GDP

आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन भी जीडीपी आंकड़े को लेकर संदेह जाता चुके हैं।

Highlightsअरविंद सुब्रमण्यन ने दावा किया कि जीडीपी में 7 नहीं बल्कि केवल 4.5 फीसदी की बढ़त हुई है।सुब्रमण्यन ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के एक रिसर्च पेपर में यह दावा किया है।

देश में जीडीपी के आकड़ों को लेकर चल रही बहस के बीच पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने दावा किया कि 2011-12 और 2016-17 के बीच देश के सकल घरेलू उत्पाद दर (जीडीपी) को लगभग 2.5 प्रतिशत अंक बढ़ाकर बताया गया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान जीडीपी में 7 नहीं बल्कि केवल 4.5 फीसदी की बढ़त हुई है।

इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक सुब्रमण्यन ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के एक रिसर्च पेपर में यह दावा किया है। उन्होंने कहा कि जीडीपी के लेखा-जोखा में काफी फर्क है। इसमें सबसे ज्यादा गड़बड़ी अंतर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की वृद्धि के आंकड़ों को लेकर हुई है।

2011 के पहले राष्ट्रीय खाते में जिस मैन्युफैक्चरिंग वैल्यू को जोड़ा जाता था, उसे औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP), मैन्युफैक्चरिंग निर्यात जैसे विनिर्माण घटकों से सख्ती से जोड़कर देखा जाता था। लेकिन इसके बाद ऐसा नहीं हो रहा है।

सुब्रमण्यन का विश्लेषण  17 प्रमुख आर्थ‍िक संकेत के आधार पर है, जिनका जीडीपी ग्रोथ से सीधा संबंध होता है। हालांकि, इसमें विवादित एमसीए-21 डेटा बेस को नहीं शामिल किया गया है, जो सीएसओ के अनुमान का अभिन्न हिस्सा हैं। गौरतलब है कि आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन भी जीडीपी आंकड़े को लेकर संदेह जता चुके हैं।

Web Title: Arvind Subramanian claims that 5 years,GDP growth increase 4.5% instead of 7

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे