अरुणाचल प्रदेश ने पेश किया 578 करोड़ रुपये के घाटे का बजट, शिक्षा, स्वास्थ्य पर जोर

By भाषा | Published: March 3, 2021 09:41 PM2021-03-03T21:41:47+5:302021-03-03T21:41:47+5:30

Arunachal Pradesh presents deficit budget of Rs 578 crore, emphasis on education, health | अरुणाचल प्रदेश ने पेश किया 578 करोड़ रुपये के घाटे का बजट, शिक्षा, स्वास्थ्य पर जोर

अरुणाचल प्रदेश ने पेश किया 578 करोड़ रुपये के घाटे का बजट, शिक्षा, स्वास्थ्य पर जोर

ईटानगर, तीन मार्च अरुणाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री चौना मीन ने बुधवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 578.50 करोड़ रुपये के घाटे का बजट पेश किया। बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य सामाजिक क्षेत्रों पर विशेष जोर दिया गया है।

मीन के पास योजना, निवेश और वित्त विभाग का प्रभार है। उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान पूंजीगत व्यय बढ़ाने पर है जिससे राज्य के कुल विकास के लिए संपत्तियों का सृजन किया जा सके।

उन्होंने 2021-22 में कुल प्राप्तियां 22,581 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया है। यह चालू वित्त वर्ष के 22,000 करोड़ रुपये के संशोधित अनुमान से अधिक है।

उन्होंने कहा, ‘‘आम बजट के अनुमानों के अनुसार केंद्रीय करों में हमारा हिस्सा 11,693.94 करोड़ रुपये रहेगा।’’

अपने बजट भाषण में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य का खुद का कर राजस्व 1,900 करोड़ रुपये और गैर-कर राजस्व 850 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।

राज्य सरकार ने ढांचागत परियोजनाओं पर मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा अनुमति प्राप्त परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के लिये 180 करोड़ रुपये और केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के लिये सकल आवंटन को बढ़ाकर 1,000 करोड़ रुपये कर दिया।

मीन ने कहा कि वित्त वर्ष 2021- 22 के लिये राजस्व खर्च 15,344.32 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है जो कि चालू वित्त वर्ष के 14,402.84 करोड़ रुपये से अधिक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Arunachal Pradesh presents deficit budget of Rs 578 crore, emphasis on education, health

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे