एपटस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ 10 अगस्त को खुलेगा, मूल्य दायरा 346-352 रु प्रति शेयर

By भाषा | Updated: August 5, 2021 22:10 IST2021-08-05T22:10:22+5:302021-08-05T22:10:22+5:30

Aptus Value Housing Finance IPO to open on August 10, price range Rs 346-352 per share | एपटस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ 10 अगस्त को खुलेगा, मूल्य दायरा 346-352 रु प्रति शेयर

एपटस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ 10 अगस्त को खुलेगा, मूल्य दायरा 346-352 रु प्रति शेयर

नयी दिल्ली, पांच अगस्त एपटस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अपने 2,780 करोड़ रुपये के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 346-353 रुपये प्रति शेयर का मूल्य बैंड तय किया है।

कंपनी ने कहा कि आईपीओ 10 अगस्त को आवेदन के लिए खुलेगा और 12 अगस्त को बंद होगा।

प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में 500 करोड़ रुपये के नये इक्विटी शेयर और प्रवर्तकों एवं मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 6,45,90,695 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है।

कीमत दायरा के उच्च मूल्य के साथ आईपीओ से 2,780 करोड़ रुपये जुटाए जाने की उम्मीद है।

कंपनी आईपीओ से मिलने वाले राशि का इस्तेमाल अपनी पूंजी जरूरतों को पूरा करने में करेगी।

आईपीओ का आधा हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए, 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए और शेष 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Aptus Value Housing Finance IPO to open on August 10, price range Rs 346-352 per share

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे