एपल के सीईओ भी इस्तेमाल करते है ChatGPT! जानें एआई टूल्स पर क्या है टिम कुक की राय

By आजाद खान | Published: June 7, 2023 10:16 PM2023-06-07T22:16:05+5:302023-06-07T22:28:24+5:30

एपल के सीईओ टिम कुक ने कहा है कि चैटजीपीटी जैसे एआई टूल्स को रेगुलेट करने की जरूरत है। उनके अनुसार, अगर ऐसा नहीं हुआ तो इससे मिसइन्फॉर्मेशन, बायस और गोपनीयता का उल्लंघन हो सकता है।

apple ceo tim cook also uses ai chat tool chatgpt know what he have to say on it | एपल के सीईओ भी इस्तेमाल करते है ChatGPT! जानें एआई टूल्स पर क्या है टिम कुक की राय

फोटो सोर्स - टिम कुक द्वारा ट्वीट किया गया

Highlightsएपल के सीईओ चैटजीपीटी को लेकर एक जानकारी दी है। उन्होंने एक इंटरव्यू में यह कहा है कि वे भी चैटजीपीटी का इस्तेमाल करते है। हालांकि उन्होंने एआई टूल्स को लेकर चिंता भी जाहिर की है।

वॉशिंगटन डीसी:  एपल के CEO टिम कुक ने OpenAI के AI चैटबॉट ChatGPT को लेकर एक जानकारी दी है। हाल ही में एक अमेरिकी टीवी शो "गुड मॉर्निंग अमेरिका" में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है वे खुद चैटजीपीटी का इस्तेमाल करते है। इंटरव्यू में उन्होंने एआई की तारीफ भी की है और इसे लेकर चिंता भी जाहिर की है। 

यही नहीं कुक ने यह भी कहा है कि चैटजीपीटी और गूगल बार्ड जैसे एआई टूल्स बड़े-बड़े वादे कर रहे है लेकिन उनका मानना है कि इसे रेगुलेट करने की जरूरत है। उनके अनुसार, अगर ऐसा नहीं किया गया तो ये मिसइन्फॉर्मेशन, बायस और गोपनीयता का उल्लंघन कर सकते है।

कंपनी के कर्मचारियों द्वारा चैटजीपीटी के इस्तेमाल पर क्या बोला एपल

वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट की अगर माने तो कंपनी ने कर्मचारियों द्वारा एआई टूल्स जैसे चैटजीपीटी के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। इसके पीछे एपल का मानना है कि इससे कंपनी की गोपनीय जानकारी लीक हो सकती है। इस पर बोलते हुए कुक ने आगे कहा है कि नई टेक्नोलॉजी से कंपनियों में काफी ग्रोथ देखने को मिलेगी लेकिन इससे कई नई चुनौतियां भी सामने आएगी। 

ऐसे में उनका मानना है कि कंपनियों को सोच समझकर कदम उठानी चाहिए और उन्हें यह खुद तय करना होगा कि वे आने वाले दिनों में कितन एआई टूल्स इस्तेमाल करने वाले हैं। 

 OpenAI के CEO ने भी नियंत्रित करने की थी मांग

बता दें कि पिछले महीने  OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने भी अमेरिकी सीनेट में एआई टूल्स को नियंत्रित करने की मांग की थी। इस पर बोलते हुए उन्होंने कहा था कि 'हमें लगता है कि इस तेजी से उभरते मॉडल के खतरों को कम करने के लिए सरकारों का नियंत्रण आवश्यक है।'

Web Title: apple ceo tim cook also uses ai chat tool chatgpt know what he have to say on it

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे