अनिल अंबानी ने आर-पावर, आर-इंफ्रा के निदेशक पद से दिया इस्तीफा, सेबी ने शेयर बाजारों में सूचीबद्ध कंपनी से जुड़ने पर लगाई है रोक

By विशाल कुमार | Published: March 26, 2022 07:30 AM2022-03-26T07:30:39+5:302022-03-26T07:38:56+5:30

सेबी ने फरवरी में रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड, उद्योगपति अनिल अंबानी और तीन अन्य व्यक्तियों को कथित रूप से धन निकालने के आरोप में प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित कर दिया था।

anil-ambani-steps-down-as-director-from-r-infra-reliance-power sebi | अनिल अंबानी ने आर-पावर, आर-इंफ्रा के निदेशक पद से दिया इस्तीफा, सेबी ने शेयर बाजारों में सूचीबद्ध कंपनी से जुड़ने पर लगाई है रोक

अनिल अंबानी ने आर-पावर, आर-इंफ्रा के निदेशक पद से दिया इस्तीफा, सेबी ने शेयर बाजारों में सूचीबद्ध कंपनी से जुड़ने पर लगाई है रोक

Highlightsसेबी ने अनिल अंबानी के शेयर बाजारों में किसी सूचीबद्ध कंपनी से जुड़ने पर रोक लगा दी थी।रिलायंस पावर ने कहा कि अंबानी सेबी के अंतरिम आदेश के बाद कंपनी के निदेशक पद से हट गए हैं।अंबानी ने कंपनी के निदेशक मंडल से भी इस्तीफा दे दिया है।

नई दिल्ली: अनिल धीरुभाई अंबानी ग्रुप (एडीएजी) के चेयरमैन अनिल अंबानी ने शुक्रवार को रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) ने अनिल अंबानी के शेयर बाजारों में किसी सूचीबद्ध कंपनी से जुड़ने पर रोक लगा दी थी।

रिलायंस पावर ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा, ‘‘गैर-कार्यकारी निदेशक अनिल डी अंबानी सेबी के अंतरिम आदेश के बाद कंपनी के निदेशक पद से हट गए हैं।’’

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने भी शेयर बाजार को बताया कि अनिल अंबानी ने 'सेबी के अंतरिम आदेश के अनुपालन' में कंपनी के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है।

सेबी ने फरवरी में रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड, उद्योगपति अनिल अंबानी और तीन अन्य व्यक्तियों को कथित रूप से धन निकालने के आरोप में प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित कर दिया था।

एडीएजी समूह की दोनों कंपनियों ने कहा कि आर-पावर और आर-इन्फ्रा के निदेशक मंडल ने शुक्रवार को राहुल सरीन को पांच साल के कार्यकाल के लिए स्वतंत्र निदेशक के रूप में अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया है। हालांकि यह नियुक्ति अभी आम बैठक में सदस्यों की मंजूरी के अधीन है।

कंपनियों ने कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने सर्वसम्मति से अंबानी के नेतृत्व और कंपनी को बड़ी वित्तीय चुनौतियों के माध्यम से आगे बढ़ाने और आने वाले वित्तीय वर्ष के दौरान संभावित रूप से ऋण मुक्त होने में अमूल्य योगदान पर पूरा भरोसा जताया।

बोर्ड ने कहा कि पिछले एक साल के दौरान, कंपनी ने अपने लगभग 8 लाख शेयरधारकों के लिए बहुत पैसा बनाया है, जिसमें शेयर की कीमत 32 रुपये के निचले स्तर से बढ़कर 150 रुपये (469 फीसदी) हो गई है।

72 वर्षीय राहुल सरीन एक सिविल सेवक हैं और उनका 35 से अधिक वर्षों से लोक सेवा का विशिष्ट रिकॉर्ड है और वह भारत सरकार के सचिव के रूप में सेवानिवृत्त हुए।सरीन वर्तमान में अफथोनिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं।

Web Title: anil-ambani-steps-down-as-director-from-r-infra-reliance-power sebi

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे