Angel Tax DPIIT: स्टार्टअप से एंजल कर हटाया, डीपीआईआईटी सचिव ने कही बड़ी बातें, जानें क्या है मामला
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 24, 2024 01:06 PM2024-07-24T13:06:23+5:302024-07-24T13:07:42+5:30
Angel Tax DPIIT: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने यह भी कहा कि इस निर्णय से भारतीय स्टार्टअप में निवेश आकर्षित करने तथा उभरते उद्यमियों की वृद्धि को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।
Angel Tax DPIIT: स्टार्टअप के लिए एंजल कर को हटाना एक लंबित मुद्दा था, क्योंकि यह कर देश में आने वाले निवेश पर लगाया जाता था और इस तरह के विदेशी निवेश पर कर नहीं लगाया जाना चाहिए। एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने यह बात कही। उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव राजेश कुमार सिंह ने कहा कि इस निर्णय से विदेशी निवेश आकर्षित करने, नवाचार को बढ़ावा देने तथा देश के स्टार्टअप परिवेश को और मजबूत करने में मदद मिलेगी। सिंह ने कहा, ‘‘ यह कारोबार सुगमता का मुद्दा होने के साथ-साथ कर का मुद्दा भी था।
अंतत: यह आय पर नहीं बल्कि निवेश पर कर था और निवेश पर कर नहीं लगना चाहिए, यही मूल विचार है।’’ एंजल कर (30 प्रतिशत से अधिक की दर से आयकर) का मतलब वह आयकर है जो सरकार गैर-सूचीबद्ध कंपनियों या स्टार्टअप द्वारा जुटाई गई धनराशि पर लगाती है, यदि उनका मूल्यांकन कंपनी के उचित बाजार मूल्य से अधिक है।
इस फैसले से विवाद तथा मुकदमेबाजी में भी कमी आएगी। कर निश्चितता और नीतिगत स्थिरता आएगी। इसके अलावा, कर निर्धारण और मुकदमेबाजी में उलझी मांग में भी कमी आएगी। सचिव ने कहा कि निवेशक संभावित नए नवाचार पर निवेश करता है और यह कर उन्हें नुकसान पहुंचा रहा है।
कर के कारण भारत में एक ‘‘वास्तविक रूप से अच्छे’’ विचार को समर्थन नहीं मिल रहा था और यह लोगों को विदेश से पैसा लाने के लिए मजबूर कर रहा था। उन्होंने कहा, ‘‘ वास्तव में इससे भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) कम हो जाता है और इससे एक ऐसी व्यवस्था बनती है, जहां लोग देश के बाहर रहते हैं और फिर लंबे समय के बाद वापस आ जाते हैं, क्योंकि अंततः बाजार यहीं है।’’
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने यह भी कहा कि इस निर्णय से भारतीय स्टार्टअप में निवेश आकर्षित करने तथा उभरते उद्यमियों की वृद्धि को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। डीपीआईआईटी में संयुक्त सचिव संजीव ने कहा कि विभाग को संबंधित हितधारकों से कई ज्ञापन प्राप्त हुए जिनमें एंजल कर के संभावित प्रतिकूल प्रभाव पर प्रकाश डाला गया। आज की तारीख तक करीब 1.44 लाख स्टार्टअप को डीपीआईआईटी द्वारा मान्यता दी गई है।
केंद्रीय बजट 2024-25 भारत के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि: एसआईसीसीआई
सिंगापुर इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एसआईसीसीआई) ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय बजट 2024-25 भारत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिसमें कौशल विकास, उच्च शिक्षा और युवाओं तथा महिलाओं के सशक्तीकरण पर ध्यान केंद्रित किया गया है। एसआईसीसीआई के चेयरमैन नील पारेख ने कहा, ‘‘ यह भारतीय नागरिकों को भविष्य की आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण हैं।’’ पारेख ने कहा, ‘‘ एसआईसीसीआई, भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा घोषित प्रयासों की सराहना करता है।
यह भारत को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के वास्ते युवा पीढ़ी को तैयार करने की दूरदर्शिता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत भारत सरकार की सराहना करता है।’’ उन्होंने कहा कि बजट में देश में शिक्षा, रोजगार तथा कौशल विकास पहलों के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
जो युवाओं को सशक्त बनाने तथा बेहतर रोजगार अवसरों के लिए उनके कौशल को बढ़ाने और 1,000 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को उन्नत करने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा घोषित 12 औद्योगिक पार्क के विकास के प्रस्तावों को लेकर भी एसआईसीसीआई उत्साहित है।