एमवे की भारत में अगले दो-तीन साल के दौरान 170 करोड़ निवेश की योजना

By भाषा | Published: June 13, 2021 04:55 PM2021-06-13T16:55:03+5:302021-06-13T16:55:03+5:30

Amway plans to invest 170 crores in India in next 2-3 years | एमवे की भारत में अगले दो-तीन साल के दौरान 170 करोड़ निवेश की योजना

एमवे की भारत में अगले दो-तीन साल के दौरान 170 करोड़ निवेश की योजना

नयी दिल्ली 13 जून रोज के इस्तमाल के सामानों का काम करने वाली डायरेक्ट सेलिंग कंपनी एमवे इंडिया अपने अनुसंधान एवं विकास (आर एंड डी) तथा विनिर्माण में स्वचालन और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए अगले दो-तीन साल के दौरान भारत में 170 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

एमवे इसके अलावा अपने पोषण उत्पादों की श्रेणी को और अधिक मजबूत करने की योजना बना रही है। कंपनी को कुल आय में 60 प्रतिशत योगदान इसी श्रेणी के उत्पादों का है। वह इस श्रेणी में विस्तार की योजना बना रही है।

एमवे इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अंशु बुद्धिराजा ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा, ‘‘एमवे अगले दो से तीन साल के दौरान भारत में 170 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। निवेश का इस्तेमाल आर एंड डी, विनिर्माण स्वचालन, नवाचार और विज्ञान सहित होम डिलीवरी को बढ़ावा देने के साथ-साथ कुशल कामकाज सुनिश्चित करने के लिए हमारी डिजिटल क्षमताओं को मजबूत करने के लिए उपयोग किया जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 में एमवे की वृद्धि कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर निर्भर है। जिसमें पोषण और प्रतिरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाना, त्वरित डिजिटल अपनाने और निर्बाध अंतिम-मील डिलीवरी के साथ एक मजबूत आपूर्ति श्रृंखला शामिल हैं।

बुद्धिराजा ने कहा कि वर्ष 2021 में नवाचार उत्पाद पेश करने की एक मजबूत श्रंखला देखी जाएगी, जिसमें सप्लीमेंट्स की फाउंडेशन रेंज का एक उन्नत संस्करण, उत्पादों के नए प्रारूप जो युवाओं के लिए अधिक आकर्षक है।

गौरतलब है कि एमवे इंडिया ने पोषण उत्पाद श्रेणी में वर्ष 2020 के दौरान दो अंकों में वृद्धि दर्ज की। यह उसकी कुल आय का 61 प्रतिशत है। एमवे के भारत 140 उत्पाद हैं, जिसमे 42 उत्पाद पोषण श्रेणी के हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amway plans to invest 170 crores in India in next 2-3 years

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे