कोरोना काल में कंपनियां हुई मालामाल, GDP में हिस्सेदारी 10 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंची

By विनीत कुमार | Published: May 31, 2021 04:26 PM2021-05-31T16:26:57+5:302021-05-31T16:26:57+5:30

कोरोना संकट और लॉकडाउन के दौर में जब देश में कई लोगों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ा है, कई ऐसी भी कंपनियां हैं जिन्हें बड़ा मुनाफा हुआ है।

Amid corona crisis Corporate profit to India GDP ratio hits 10 year high | कोरोना काल में कंपनियां हुई मालामाल, GDP में हिस्सेदारी 10 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंची

कोरोना काल में कंपनियां हुई मालामाल, GDP में हिस्सेदारी 10 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंची

Highlightsसूचीबद्ध कार्पोरेट कंपनियों का लाभ कोरोना लॉकडाउन के बीच भी रिकॉर्ड स्तर पर रिपोर्ट के अनुसार इन कंपनियों का मुनाफा वित्तीय वर्ष 2021 में 57.6 प्रतिशत तक बढ़कर 5.31 ट्रिलियन तक हो गयाभारत के जीडीपी में कॉरपोरेट प्रोफिट शेयर भी पिछले 10 साल में रिकॉर्ड ऊंचाई पर

कोरोना महामारी और इसके चलते लॉकडाउन पिछले एक साल में देश की अर्थव्यवस्था को गहरा चोट पहुंचाया है। यही नहीं, काम और आर्थिक गतिविधियां रूकने से कई लोगों की नौकरी भी चली गई और मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इन सबके बीच लेकिन सूचीबद्ध कार्पोरेट कंपनियों का लाभ रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ा है।

बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार इन कंपनियों का मुनाफा वित्तीय वर्ष 2021 में 57.6 प्रतिशत तक बढ़कर 5.31 ट्रिलियन तक हो गया। नतीजा ये है कि भारत के जीडीपी में कॉरपोरेट प्रोफिट शेयर पिछले 10 साल में बीते वित्तीय वर्ष में सबसे ऊंचे 2.63 प्रतिशत पर पहुंच गया। 

वहीं, देश की सर्वाधिक मूल्यवान 10 कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण (एमकैप) में पिछले सप्ताह संयुक्त रूप से 1,39,566.52 करोड़ रुपये का भी इजाफा हुआ है। सबसे ज्यादा लाभ हासिल करने वाली कंपनियां रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और इंफोसिस रही।

रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रही। उसके बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसज, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा।

केवल दो कंपनियों हिंदुस्तान यूनिलीवर और बजाज फाइनेंस के बाजार पूंजीकरण में शुक्रवार को समाप्त सप्ताह के दौरान गिरावट दर्ज की गई।  
लाभ में रहने वाली कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 59,590.77 अंक उछलकर 13,28,049.94 करोड़ रुपये पहुंच गया। वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का एमकैप 23,562.96 करोड़ रुपये बढ़कर 11,63,018.74 करोड़ रुपये रहा। 

इसके अलावा इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 21,395.27 करोड़ रुपये बढ़कर 5,98,604.10 करोड़ रुपये पहुंच गया। जबकि सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार पूंजीकरण 18,697.06 करोड़ रुपये बढ़कर 3,76,663.23 करोड़ रुपये पहुंच गया। 

कोटक महिंद्रा बैंक का एमकैप 8,435.06 करोड़ रुपये बढ़कर 3,56,849.67 करोड़ रुपये रहा। साथ ही एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 4,555.41 करोड़ रुपये बढ़कर 4,58,418.62 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का एमकैप 2,721.71 करोड़ रुपये बढ़कर 8,28,341.24 करोड़ रुपये पहुंच गया। 

(भाषा इनपुट)

Web Title: Amid corona crisis Corporate profit to India GDP ratio hits 10 year high

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे