अमेजन इंडिया ने तेलंगाना में अपना पांचवा भंडारण केंद्र शुरू किया
By भाषा | Updated: August 5, 2021 22:07 IST2021-08-05T22:07:52+5:302021-08-05T22:07:52+5:30

अमेजन इंडिया ने तेलंगाना में अपना पांचवा भंडारण केंद्र शुरू किया
हैदराबाद पांच अगस्त ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया ने बृहस्पतिवार को तेलंगाना में अपने भंडारण नेटवर्क के विस्तार की घोषणा करते हुए एक नए विशेष भंडारण केंद्र की शुरुआत की।
अमेजन ने एक विज्ञप्ति में बताया कि दो लाख वर्ग फुट से अधिक क्षेत्र में फैले इस भंडारण केंद्र की क्षमता छह लाख घन फुट से ज्यादा की होगी। इस केंद्र के शुरू होने से कंपनी को बड़े उपकरणों और फर्नीचर श्रेणी के उत्पादों को रखने में आसानी होगी।
कंपनी ने कहा कि इस भंडारण केंद्र से राज्य में 35 हजार से अधिक विक्रेताओं को फायदा होगा। साथ ही रोजगार के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष अवसर पैदा होंगे तथा लोगों को सामान की आपूर्ति जल्द होगी।
अमेजन इंडिया के ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज के निदेशक अभिनव सिंह ने कहा कि बुनियादी ढांचे से कंपनी को राज्य में छोटे और मध्यम व्यवसायों को सशक्त बनाने के साथ-साथ बड़े उपकरणों और फर्नीचर के लिए अपने ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।