दिल्ली में आज 24 घंटे के लिए बंद रहेंगे सभी पेट्रोल पंप, DPDA ने किया ऐलान

By स्वाति सिंह | Published: October 22, 2018 05:59 AM2018-10-22T05:59:10+5:302018-10-22T06:00:56+5:30

डीपीडीए ने बताया कि दिल्ली सरकार पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट में कोई कटौती नहीं कर रही है, वहीं दूसरे राज्यों ने केंद्र सरकार द्वारा कटौती के बाद ही वैट में कटौती कर दी। इसके विरोध में हमने सोमवार को पंपों को बंद रखने का फैसला किया है।  

All petrol pumps, DPDA's announcement will be closed for 24 hours in Delhi today | दिल्ली में आज 24 घंटे के लिए बंद रहेंगे सभी पेट्रोल पंप, DPDA ने किया ऐलान

दिल्ली में आज 24 घंटे के लिए बंद रहेंगे सभी पेट्रोल पंप, DPDA ने किया ऐलान

दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दामों पर वैट नहीं हटाने के विरोध में आज (22 अक्टूबर) को 400 पेट्रोल पंप और उनसे जुड़े सीएनजी पंप बंद रहेंगे। दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (डीपीडीए) ने ऐलान किया है कि पेट्रोल पंप सोमवार को सुबह छह बजे से अगले 24 घंटों के लिए बंद कर दिए जाएंगे।

डीपीडीए ने बताया कि दिल्ली सरकार पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट में कोई कटौती नहीं कर रही है, वहीं दूसरे राज्यों ने केंद्र सरकार द्वारा कटौती के बाद ही वैट में कटौती कर दी।  इसके विरोध में हमने सोमवार को पंपों को बंद रखने का फैसला किया है।  

बताया जा रहा है कि पेट्रोल-डीजल समेत सीएनजी पंप सोमवार को सुबह 6 बजे से लेकर अगर दिन यानी मंगलवार सुबह 5 बजे तक बंद रहेंगे।  


बता दें कि बीते महीनें वित्तमंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फेंस कर पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी प्रति लीटर 1.50 रुपये कम करने का ऐलान किया था। कुल मिलाकर पेट्रोल-डीजल के दामों में ढाई रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई। ऐलान के इसके कुछ देर बाद मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती कर दी।

मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद अब उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, महाराष्ट्र और ओडिशा ने भी इन उत्पादों पर वस्तु एवं सेवा कर (VAT) कम कर दिया। केंद्र सरकार और राज्य सरकार के इन फैसलों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में करीब 5 रुपये की कमी देखी गई। 

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में लगने वाले वैट को कम नहीं किया, जिसे लेकर पंप यूनियन ने घोषणा की थी कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो, 22 अक्टूबर को पेट्रोल पंपों की हड़ताल की जाएगी।  

Web Title: All petrol pumps, DPDA's announcement will be closed for 24 hours in Delhi today

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे