एयरटेल, नोकिया ने केन्या में 5जी नेटवर्क के लिए करार किया

By भाषा | Published: November 30, 2020 02:46 PM2020-11-30T14:46:41+5:302020-11-30T14:46:41+5:30

Airtel, Nokia tie up for 5G network in Kenya | एयरटेल, नोकिया ने केन्या में 5जी नेटवर्क के लिए करार किया

एयरटेल, नोकिया ने केन्या में 5जी नेटवर्क के लिए करार किया

नयी दिल्ली, 30 नवंबर भारती एयरटेल की अफ्रीकी इकाई तथा दूरसंचार उपकरण कंपनी नोकिया ने केन्या में 5जी नेटवर्क के लिए करार किया है। यह करार तीन साल का है। करार के तहत केन्या की राजधानी नैरोबी में द्रुत गति की 4जी सेवा के साथ नेटवर्क का आधुनिकीकरण किया जाएगा तथा तथा 5जी के लिए उपकरण लगाए जाएंगे।

भारती एयरटेल ने सोमवार को बयान में कहा कि 5जी के लिए उपकरण लगाने का काम जून में शुरू हुआ है। सैकड़ों की संख्या में साइटों पर ये उपकरण लगाए जाएंगे।

करार के तहत शहरी, अर्द्धशहरी, राजमार्ग, पर्यटन स्थलों तथा नैरोबी के केंद्रीय कारोबारी क्षेत्रों और शेष केन्या में मौजूदा 2जी, 3जी और 4जी रेडियो एक्सेस नेटवर्क का अद्यतन भी किया जाएगा।

नोकिया अपने नेटवर्क ढांचे के जरिये एयरटेल केन्या को जरूरत होने पर सुगमता से 5जी में स्थानांतरण में भी मदद करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Airtel, Nokia tie up for 5G network in Kenya

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे