घाटे से उबरने के लिए अब विमानों में होंगी स्टैंडिंग सीट, ट्रेन और बस की तरह खड़े-खड़े कर पाएंगे सफर

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: June 23, 2019 07:52 AM2019-06-23T07:52:18+5:302019-06-23T07:52:18+5:30

जर्मनी में आयोजित एयरक्राफ्ट एक्सपो में एक कंपनी ने ऐसी सीटों की डिजाइन को पेश किया है. इंटीरियर डिजाइनर कंपनी ने एक्सपो में स्काईराइडर 3.0 नाम से इन सीटों की डिजाइन पेश की है.

Airlines to introduce standing seats for fliers on budget | घाटे से उबरने के लिए अब विमानों में होंगी स्टैंडिंग सीट, ट्रेन और बस की तरह खड़े-खड़े कर पाएंगे सफर

घाटे से उबरने के लिए अब विमानों में होंगी स्टैंडिंग सीट, ट्रेन और बस की तरह खड़े-खड़े कर पाएंगे सफर

Highlightsविमानों में स्टैंडिंग सीट का विचार सामने आया है. यानी ट्रेन और बस की तरह आप प्लेन में भी खड़े-खड़े सफर कर पाएंगे. इंटीरियर डिजाइनर कंपनी ने एक्सपो में स्काईराइडर 3.0 नाम से इन सीटों की डिजाइन पेश की है. इस सीट में आर्म रेस्ट और बैक रेस्ट तो है, लेकिन बैठने के लिए छोटी सी जगह दी गई है.

देश में एयरलाइन कंपनियों को आर्थिक मोर्चे पर कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. एक समय शीर्ष पर रही निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज की हालत किसी से छुपी नहीं है. बाजार के दबाव में एयरलाइन कंपनियों को टिकटों की कीमतें कम करनी पड़ रही है. इसी कड़ी में विमानों में स्टैंडिंग सीट का विचार सामने आया है. यानी ट्रेन और बस की तरह आप प्लेन में भी खड़े-खड़े सफर कर पाएंगे.

जर्मनी में आयोजित एयरक्राफ्ट एक्सपो में एक कंपनी ने ऐसी सीटों की डिजाइन को पेश किया है. इंटीरियर डिजाइनर कंपनी ने एक्सपो में स्काईराइडर 3.0 नाम से इन सीटों की डिजाइन पेश की है. लांच होते ही सीटों की डिजाइन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

इस सीट में आर्म रेस्ट और बैक रेस्ट तो है, लेकिन बैठने के लिए छोटी सी जगह दी गई है. कंपनी का कहना है कि हवाई जहाज में एक लोअर इकॉनामी सेक्शन की शुरुआत की जा सकती है, जिसकी टिकट थोड़ी सस्ती होगी.



कम दूरी के सफर के लिए यह श्रेणी बेहद उपयोगी साबित हो सकती है. इन सीटों को यदि विमान में लगाया जाता है तो कम जगह में ज्यादा सीटें लग जाएंगी. स्काईराइडर पर सफर करना उतना ही आरामदायक होगा, जितना घोड़े पर बैठकर सफर करना. 

Web Title: Airlines to introduce standing seats for fliers on budget

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Germanyजर्मनी