Air India के लिए बोली लगाने की समयसीमा बढ़ेगी, अदानी समूह लगा सकता है बोली

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 26, 2020 06:20 AM2020-02-26T06:20:46+5:302020-02-26T06:21:17+5:30

Air India: देश की इस प्रमुख विमानन कंपनी के साथ-साथ सरकार ने सस्ती विमान सेवा देने वाली उसकी अनुषंगी की पूरी और रखरखाव सेवा कंपनी में 50% हिस्सेदारी बेचने का भी प्रस्ताव किया है.

Air India Bidding deadline for will increase, Adani group may bid for Air India | Air India के लिए बोली लगाने की समयसीमा बढ़ेगी, अदानी समूह लगा सकता है बोली

सरकार ने एयर इंडिया में अपनी 100% हिस्सेदारी बेचने के लिए 27 जनवरी को आरंभिक सूचना ज्ञापन जारी किया था.

Highlightsएयर इंडिया के लिए बोली सौंपे जाने की आखिरी तारीख को 17 मार्च से आगे बढ़ाए जाने की संभावना है.मंत्रालयी समूह नई तारीख पर इस सप्ताह निर्णय कर सकता है.

एयर इंडिया के लिए बोली सौंपे जाने की आखिरी तारीख को 17 मार्च से आगे बढ़ाए जाने की संभावना है. केंद्रीय गृह मंत्री की अध्यक्षता वाला अंतर मंत्रालयी समूह नई तारीख पर इस सप्ताह निर्णय कर सकता है. सरकार ने घाटे में चल रही एयर इंडिया में अपनी 100% हिस्सेदारी बेचने के लिए 27 जनवरी को आरंभिक सूचना ज्ञापन जारी किया था.

देश की इस प्रमुख विमानन कंपनी के साथ-साथ सरकार ने सस्ती विमान सेवा देने वाली उसकी अनुषंगी की पूरी और रखरखाव सेवा कंपनी में 50% हिस्सेदारी बेचने का भी प्रस्ताव किया है. अधिकारियों ने बताया कि एयर इंडिया खरीदने में रुचि रखने वाली कंपनियों को अब एयर इंडिया के वर्चुअल डेटा रूम तक पहुंच उपलब्ध कराई गई है.

इससे उनकी ओर से और अधिक सवाल आने की संभावना है जिनका जवाब नागर विमानन मंत्रालय और इस लेनदेन में नियुक्त सलाहकार देंगे. सरकार एयर इंडिया के बारे में अतिरिक्त जानकारी जुटाने की आखिरी तारीख को 11 फरवरी से बढ़ाकर पहले ही 6 मार्च कर चुकी है. अधिकारियों ने कहा एयर इंडिया पर बना अंतर मंत्रालयी समूह इस हफ्ते खरीदने की इच्छुक कंपनियों के लिए 'रुचि पत्र' जमा कराने की तिथि को आगे बढ़ाने पर निर्णय कर सकता है. फिलहाल एयर इंडिया खरीदने की रुचि रखने वाली कंपनियों को अपने प्रस्ताव सरकार के पास 17 मार्च तक जमा कराने हैं.

अदानी समूह लगा सकता है एयर इंडिया के लिए बोली

उद्योगपति गौतम अदानी के नेतृत्व वाला अदानी समूह एयर इंडिया खरीदने के लिए बोली लगाने पर विचार कर रहा है. सूत्रों ने बताया कि अंतिम निर्णय पर पहुंचने से पहले कंपनी एयर इंडिया के नीलामी दस्तावेज देख रही है. अदानी समूह का विलय एवं अधिग्रहण विभाग एयर इंडिया के बोली दस्तावेजों की समीक्षा कर रहा है.

कंपनी की ओर से इसमें शुरुआती तौर पर रुचि ली जा रही है. हालांकि उन्होंने जोर देकर कहा कि बोली लगाने का निर्णय जांच-परख कर जाएगा. यदि अदानी समूह एयर इंडिया के लिए बोली लगाता है तो उसका मुकाबला टाटा समूह, हिंदुजा, इंडिगो और न्यूयॉर्क की इंटरप्स से होगा. इन सभी कंपनियों के अलगे माह 17 मार्च की अंतिम तिथि तक इस संबंध में अपने रुचि पत्र जमा करने की उम्मीद है. इस खबर पर प्रतिक्रिया देने के लिए अदानी समूह के प्रवक्ता उपलब्ध नहीं हो सके. 

Web Title: Air India Bidding deadline for will increase, Adani group may bid for Air India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे