कोरोना वायरस: ADB ने भारत को 16500 करोड़ रुपये की सहायता देने का वादा किया

By भाषा | Published: April 10, 2020 11:32 AM2020-04-10T11:32:11+5:302020-04-10T11:32:11+5:30

दुनिया के अन्य देशों की तरह भारत भी कोरोना वायरस संकट से जूझ रहा है. भारत सरकार ने लॉकडाउन के दौरान 1.7 लाख करोड़ राहत पैकेज की घोषणा की है. शुक्रवार को एशियाई विकास बैंक ने भारत को 2.2 अरब डॉलर के मदद का भरोसा दिया है.

ADB assures rs 16500 crore support package to India for COVID-19 response | कोरोना वायरस: ADB ने भारत को 16500 करोड़ रुपये की सहायता देने का वादा किया

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsएशियाई विकास बैंक ने कोरोना वायरस से जंग में भारत के प्रयासों की सराहना की है.भारत में अब तक कोरोना वायरस के 6400 से ज्यादा मामले सामने आए हैं और करीब 200 लोगों की मौत हुई है

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के अध्यक्ष मासत्सुगु असकावा ने शुक्रवार को कोरोना वायरस महामारी से लड़ने में भारत की मदद के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को 2.2 अरब अमरीकी डॉलर (लगभग 16,500 करोड़ रुपये) की मदद का भरोसा दिया। असकावा ने महामारी की रोकथाम के लिए भारत सरकार के उपायों की सराहना की। इन उपायों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकालीन कार्यक्रम, उद्योगजगत को कर और अन्य राहत तथा 26 मार्च को घोषित 1.7 लाख करोड़ रुपये का आर्थिक राहत पैकेज शामिल है।

सरकार ने तीन सप्ताह के देशव्यापी लॉकडाउन से प्रभावित गरीबों, महिलाओं और श्रमिकों को तत्काल नकद और राशन जैसी सहायता मुहैया कराने के लिए इस राहत पैकेज की घोषणा की है। असकावा ने कहा, ‘‘एडीबी भारत की आपातकालीन जरूरतों में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम स्वास्थ्य क्षेत्र और गरीबों, अनौपचारिक श्रमिकों, छोटे तथा मझोले उद्योगों और वित्तीय क्षेत्र पर इस महामारी के आर्थिक प्रभाव को कम करने में मदद के लिए 2.2 अरब अमरीकी डॉलर की तत्काल सहायता देने की तैयारी कर रहे हैं।’’

एडीबी ने एक बयान में कहा कि इस दौरान वह निजी क्षेत्र की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए भी काम कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘जरूरत पड़ने पर भारत के लिए एडीबी की सहायता को और बढ़ाया जाएगा। हम भारत की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने पास उपलब्ध सभी वित्त पोषण विकल्पों पर विचार करेंगे, जिसमें आपातकालीन सहायता, नीति आधारित ऋण और बजटीय समर्थन शामिल हैं।’’ 

Web Title: ADB assures rs 16500 crore support package to India for COVID-19 response

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे