Adani Group Shares: अदाणी समूह की 6 कंपनियों के शेयर टूटे?, अदाणी टोटल गैस का शेयर 4.87 प्रतिशत गिरकर 772 रुपये और एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 4.04 प्रतिशत गिरकर 806.60 रुपये

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 2, 2024 19:54 IST2024-12-02T19:53:08+5:302024-12-02T19:54:06+5:30

Adani Group Shares: अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का शेयर सुबह के कारोबार के दौरान 1,445 रुपये तक चढ़ गया, लेकिन बाद में शुरुआती बढ़त खो दी और 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,327.95 रुपये पर बंद हुआ।

Adani Group Shares 6 companies Adani Group fell Adani Total Gas shares fell 4-87 percent Rs 772 Adani Energy Solutions shares fell 4-04 percent to Rs 806-60 | Adani Group Shares: अदाणी समूह की 6 कंपनियों के शेयर टूटे?, अदाणी टोटल गैस का शेयर 4.87 प्रतिशत गिरकर 772 रुपये और एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 4.04 प्रतिशत गिरकर 806.60 रुपये

सांकेतिक फोटो

Highlightsएनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 4.04 प्रतिशत गिरकर 806.60 रुपये पर आ गया।अदाणी एंटरप्राइजेज में 0.28 प्रतिशत की गिरावट आई। अदाणी टोटल गैस का शेयर 4.87 प्रतिशत गिरकर 772 रुपये पर आया।

Adani Group Shares: अदाणी समूह की छह कंपनियों के शेयरों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। इनमें अदाणी टोटल गैस का शेयर करीब पांच प्रतिशत टूटा है। बीएसई में अदाणी टोटल गैस का शेयर 4.87 प्रतिशत गिरकर 772 रुपये पर और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 4.04 प्रतिशत गिरकर 806.60 रुपये पर आ गया। एनडीटीवी के शेयर में 1.29 प्रतिशत की गिरावट आई, अदाणी विल्मर में 1.23 प्रतिशत, अदाणी पावर में एक प्रतिशत और अदाणी एंटरप्राइजेज में 0.28 प्रतिशत की गिरावट आई। सुबह के कारोबार के दौरान, अदाणी ग्रीन एनर्जी में नौ प्रतिशत की तेजी आई।

हाल के आरोपों और अमेरिका में अभियोग के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आते हुए अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने शनिवार को कहा कि उनका समूह अनुपालन के लिए प्रतिबद्ध है और हाल के आरोपों और अमेरिका में उनके अभियोग के बीच ‘हर हमला हमें मजबूत बनाता है।’

अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का शेयर सुबह के कारोबार के दौरान 1,445 रुपये तक चढ़ गया, लेकिन बाद में शुरुआती बढ़त खो दी और 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,327.95 रुपये पर बंद हुआ। अदाणी पोर्ट्स के शेयर में 2.18 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स में 1.34 प्रतिशत, सांघी इंडस्ट्रीज (0.65 प्रतिशत) और एसीसी (0.38 प्रतिशत) के शेयरों में उछाल आया।

जयपुर में 51वें रत्न एवं आभूषण पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “दो सप्ताह से भी कम समय पहले, हमें अनुपालन गतिविधियों के बारे में अमेरिका से आरोपों का सामना करना पड़ा था। यह पहली बार नहीं है जब हमें इस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। मैं आपको यह बता सकता हूं कि हर हमला हमें और मजबूत बनाता है।”

अमेरिका के न्याय मंत्रालय और अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) ने न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले की अमेरिकी जिला अदालत में अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) के प्रमुख पदाधिकारियों गौतम अदाणी, सागर अदाणी तथा विनीत जैन के खिलाफ 20 नवंबर 2024 को मामला दायर किया था।

एजीईएल पर आरोप है कि सौर ऊर्जा बिक्री ठेका हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 26.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर की रिश्वत दी गई, जिससे कंपनी को 20 वर्ष की अवधि में दो अरब अमेरिकी डॉलर का लाभ हो सकता था। कंपनी ने कहा कि एजीईएल के तीन अधिकारियों पर केवल प्रतिभूति धोखाधड़ी की साजिश, वायर धोखाधड़ी की साजिश और प्रतिभूति धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। आम तौर पर ऐसे आरोपों के लिए दंड रिश्वतखोरी की तुलना में कम गंभीर होते हैं। अदाणी समूह ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि वह अपने बचाव के लिए हर संभव कानूनी रास्ता अपनाएगा। 

Web Title: Adani Group Shares 6 companies Adani Group fell Adani Total Gas shares fell 4-87 percent Rs 772 Adani Energy Solutions shares fell 4-04 percent to Rs 806-60

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे