Adani Group Share: 24 जनवरी को हिंडनबर्ग रिपोर्ट, अडाणी समूह की सभी कंपनियों को 1237891.56 करोड़ रुपये का नुकसान, जानें आज का हाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 27, 2023 09:03 PM2023-02-27T21:03:27+5:302023-02-27T21:04:36+5:30

Adani Group Share: हिंडनबर्ग रिसर्च की 24 जनवरी को रिपोर्ट आने के बाद से अडाणी समूह की सभी कंपनियों को कुल मिलाकर 12,37,891.56 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।

Adani Group Share gautam adani Hindenburg report January 24 loss Rs 1237891-56 crore all companies Adani group market capitalization value now Rs 6-81 lakh crore | Adani Group Share: 24 जनवरी को हिंडनबर्ग रिपोर्ट, अडाणी समूह की सभी कंपनियों को 1237891.56 करोड़ रुपये का नुकसान, जानें आज का हाल

24 जनवरी को 19.19 लाख करोड़ रुपये था।

Highlightsअडाणी समूह पर वित्तीय धोखाधड़ी और शेयरों के भाव में हेराफेरी करने का आरोप लगाया था।बाजार पूंजीकरण मूल्य अब 6.81 लाख करोड़ रुपये रह गया है।24 जनवरी को 19.19 लाख करोड़ रुपये था।

Adani Group Share: अडाणी समूह की दस सूचीबद्ध कंपनियों में से नौ के शेयर सोमवार को नुकसान में रहे। निवेशकों की उदासीनता के कारण समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर नौ प्रतिशत तक टूट गए। कारोबार के दौरान एक समय 11.99 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी।

इस गिरावट का मतलब है कि हिंडनबर्ग रिसर्च की 24 जनवरी को रिपोर्ट आने के बाद से अडाणी समूह की सभी कंपनियों को कुल मिलाकर 12,37,891.56 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। हिंडनबर्ग ने अडाणी समूह पर वित्तीय धोखाधड़ी और शेयरों के भाव में हेराफेरी करने का आरोप लगाया था।

अडाणी समूह का संयुक्त रूप से बाजार पूंजीकरण मूल्य अब 6.81 लाख करोड़ रुपये रह गया है जो 24 जनवरी को 19.19 लाख करोड़ रुपये था। समूह की कंपनियों में सोमवार को और ज्यादा गिरावट आई। इस दौरान बीएसई पर अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर की कीमत 9.17 प्रतिशत गिरकर 1,194.20 रुपये रह गई।

अडाणी टोटल गैस और अडाणी विल्मर के शेयरों में पांच-पांच प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। अडाणी ट्रांसमिशन के शेयरों में 4.99 प्रतिशत, अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 4.99 प्रतिशत, एनडीटीवी में 4.98 प्रतिशत, अडाणी पावर में 4.97 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स में 4.50 प्रतिशत और एसीसी के शेयरों में 1.95 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। अडाणी समूह की सिर्फ एक कंपनी अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड ही कारोबार के अंत में बढ़त के साथ बंद हुई।

उसकी भी बढ़त सिर्फ 0.55 प्रतिशत रही। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 175.58 अंकों या 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,288.35 पर बंद हुआ। शेयर बाजार में लगातार सातवें दिन गिरावट दर्ज की गई है। सेंसेक्स 16 फरवरी के बाद से 2,031.16 अंक या 3.31 प्रतिशत गिर चुका है। 

Web Title: Adani Group Share gautam adani Hindenburg report January 24 loss Rs 1237891-56 crore all companies Adani group market capitalization value now Rs 6-81 lakh crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे