अडाणी को एनएचएआई से केरल में 1,838 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजना मिली

By भाषा | Published: January 14, 2021 11:35 PM2021-01-14T23:35:22+5:302021-01-14T23:35:22+5:30

Adani gets Rs 1,838 crore highway project in Kerala from NHAI | अडाणी को एनएचएआई से केरल में 1,838 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजना मिली

अडाणी को एनएचएआई से केरल में 1,838 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजना मिली

नई दिल्ली, 14 जनवरी अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने केरल में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) से 1,838 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजना हासिल की है।

कंपनी ने बताया कि यह परियोजना भारतमाला योजना का हिस्सा है।

कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी, ‘‘अडाणी समूह एनएचएआई से एक और हाइब्रिड एन्युइटी रोड परियोजना मिलने की घोषणा करते हुए प्रसन्न है। एईएल ने हाल ही में एनएचएआई द्वारा एचएएम के तहत जारी निविदा में भाग लिया और हमें आपको यह बताते हुए खुशी है कि एईएल को एनएचएआई से परियोजना के लिए एक पत्र मिला है ... यह केरल राज्य में बनने वाली सड़क परियोजना है।’’

केरल में 40.80 किलोमीटर की यह परियोजना एनएच -17 (नया एनएच -66) के अजीहूर से वेंगलम खंड तक छह-लेन का मार्ग बनाये जाने से संबंधित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Adani gets Rs 1,838 crore highway project in Kerala from NHAI

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे