अडाणी गैस का नाम बदल कर अडाणी टोटल गैस रखा जाएगा

By भाषा | Updated: November 26, 2020 23:16 IST2020-11-26T23:16:32+5:302020-11-26T23:16:32+5:30

Adani Gas to be renamed as Adani Total Gas | अडाणी गैस का नाम बदल कर अडाणी टोटल गैस रखा जाएगा

अडाणी गैस का नाम बदल कर अडाणी टोटल गैस रखा जाएगा

नयी दिल्ली, 26 नवंबर सिटी गैस वितरण का कारोबार करने वाली निजी क्षेत्र की कंपनी अडाणी गैस लि. अपना नाम बदल कर अडाणी टोटल गैस करेगी।

उद्यमी गौतम अडाणी के नेतृत्व वाले अडाणी समूह की इस कंपनी का नाम इसमें फ्रांस की पेट्रोलिम कंपनी टोटल की हिस्सेदारी की झलक देगा। इस कंपनी में अडाणी समूह और टोटल दोनों की हिस्सेदारी 37.40 -37.40 प्रतिशत है। बाकी 25.20 प्रतिशत शेयर सार्वजनिक शेयरधारकों के पास है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी गयी एक सूचना में कहा कि अडाणी गैस अब अडाणी समूह और फ्रांस के टोटल ग्रुप का साझा उद्यम है। नाम में दोनों प्रवर्तकों की झलक दिखने के लिए इसका नाम अडाणी टोटल गैस लि. करने का प्रस्ताव है।

कंपनी ने अपने शेयरधारकों से डाक मत-पत्र के जरिए नाम बदलने और इसके संगठन के ज्ञापन और अनुबंधों में संशोधन की अनुमति मांगी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Adani Gas to be renamed as Adani Total Gas

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे