आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए सुब्रमण्यम स्वामी का फार्मूला- आयकर समाप्त करने, सावधि जमा पर ब्याज दर बढ़ाने, कर्ज सस्ता करने की जरूरत

By भाषा | Published: August 24, 2019 08:50 PM2019-08-24T20:50:39+5:302019-08-24T20:50:39+5:30

सावधि जमा पर ब्याज दर बढ़ाकर नौ प्रतिशत तथा कर्ज पर ब्याज दर घटाकर नौ प्रतिशत किया जाना चाहिये। स्वामी ने कहा, ‘‘अर्थव्यवस्था के लिये बहुत कुछ किये जाने की जरूरत है।

Abolish income tax hike FD interest cut it on loans Subramanian Swamy | आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए सुब्रमण्यम स्वामी का फार्मूला- आयकर समाप्त करने, सावधि जमा पर ब्याज दर बढ़ाने, कर्ज सस्ता करने की जरूरत

फाइल फोटो

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिये आयकर समाप्त करने, सावधि जमा पर ब्याज दर बढ़ाने तथा कर्ज पर ब्याज दर कम करने की शनिवार को वकालत की। स्वामी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जो मुख्य मुद्दा है वह आयकर को समाप्त करना है। 

सावधि जमा पर ब्याज दर बढ़ाकर नौ प्रतिशत तथा कर्ज पर ब्याज दर घटाकर नौ प्रतिशत किया जाना चाहिये। यदि ये तीन कदम उठाये जायें, चीजें सुधरने लगेंगी।’’ उन्होंने कहा कि अगले महीने उनकी नयी पुस्तक आने वाली है जिसमें आर्थिक वृद्धि को गति देने के उपायों के बारे में सुझाव दिया जाएगा। 

स्वामी ने कहा, ‘‘अर्थव्यवस्था के लिये बहुत कुछ किये जाने की जरूरत है। पांच सितंबर को मेरी नयी पुस्तक आ रही है, उसमें मैंने उन चीजों का जिक्र किया है जिन्हें किये जाने की जरूरत है।’’ स्वामी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा उठाये गये कदमों से आर्थिक वृद्धि में सुधार की संभावना के बारे में पूछे जाने पर यह टिप्पणी की।

Web Title: Abolish income tax hike FD interest cut it on loans Subramanian Swamy

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे