8 बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर फरवरी में 5.5 प्रतिशत रही, 11 महीने में सर्वाधिक

By भाषा | Published: March 31, 2020 06:47 PM2020-03-31T18:47:01+5:302020-03-31T18:47:01+5:30

कोयला, रिफाइनरी उत्पाद और बिजली में क्रमश: 10.3 प्रतिशत, 7.4 प्रतिशत और 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी। हालांकि कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस और इस्पात क्षेत्र में उत्पादन गिरावट दर्ज की गयी।

8 basic industries grew 5.5 percent in February, highest in 11 months | 8 बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर फरवरी में 5.5 प्रतिशत रही, 11 महीने में सर्वाधिक

उद्योगों की वृद्धि दर फरवरी में 5.5 प्रतिशत रही

Highlightsउर्वरक और सीमेंट उत्पादन में क्रमश: 2.9 प्रतिशत और 8.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी।पिछले साल फरवरी महीने में 2.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी थी।

नई दिल्ली: देश के आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर फरवरी मे 5.5 प्रतिशत रही जो 11 महीने का उच्चतम स्तर है। मुख्य रूप से कोयला, रिफाइनरी उत्पादों और बिजली के उत्पादन बढ़ने से बुनियादी उद्योग में अच्छी वृद्धि दर्ज की गयी।

मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़े के अनुसार आठ बुनियादी उद्योगों...कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली...में पिछले साल फरवरी महीने में 2.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी थी।

इससे पहले मार्च 2019 में आठों उद्योग की वृद्धि दर 5.8 प्रतिशत रिकार्ड की गयी थी। इस साल जनवरी में इसमें 1.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी थी। औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में इन उद्योगों की हिस्सेदारी 40.27 प्रतिशत है।

कोयला, रिफाइनरी उत्पाद और बिजली में क्रमश: 10.3 प्रतिशत, 7.4 प्रतिशत और 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी। हालांकि कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस और इस्पात क्षेत्र में उत्पादन गिरावट दर्ज की गयी।

उर्वरक और सीमेंट उत्पादन में क्रमश: 2.9 प्रतिशत और 8.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी। अप्रैल- फरवरी 2019-20 के दौरान आठ बुनियादी उद्योग की वृद्धि दर घटकर एक प्रतिशत पर आ गयी जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 4.2 प्रतिशत थी।

Web Title: 8 basic industries grew 5.5 percent in February, highest in 11 months

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे