PNB Scam: नीरव मोदी के घर सीबीआई-ईडी की छापेमारी, करोड़ों की एंटीक ज्वैलरी जब्त

By भारती द्विवेदी | Published: March 24, 2018 12:36 PM2018-03-24T12:36:10+5:302018-03-24T13:07:15+5:30

नीरव मोदी के घर समुद्र महल में शुक्रवार (23 मार्च) को शुरू हुई ये तलाशी तीन दिनों तक चलने वाली है।

3 day long searches were conducted by CBI & ED at residential premises of Nirav Modi at Samudra Mahal in Mumbai's Worli | PNB Scam: नीरव मोदी के घर सीबीआई-ईडी की छापेमारी, करोड़ों की एंटीक ज्वैलरी जब्त

PNB Scam: नीरव मोदी के घर सीबीआई-ईडी की छापेमारी, करोड़ों की एंटीक ज्वैलरी जब्त

मुंबई, 24 मार्च: सीबीआई और ईडी (प्रर्वतन निदेशालय) शुक्रवार (23 मार्च) से हीरा व्यपारी नीरव मोदी के घर मुंबई स्थित घर समुद्र महल को खंगाल रही है। जहां दोनों ही टीमों को करोड़ों की लागत वाली पेंटिंग, एंटीक गहने और पैसे मिले हैं। नीरव मोदी के घर से मिली घड़ी की कीमत 1.40 करोड़ बताई जा रही हैं। वहीं 10 करोड़ की अंगूठी मिली है। इन सारे समानों को सीबीआई और ईडी ने जब्त कर लिया है। सीबीआई और ईडी की तरफ से ये तलाशी तीन दिनों तक चलने वाली है। 



 

बता दें कि सीबीआई ने इसी साल 31 जनवरी को नीरव मोदी के खिलाफ 280 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। 15 फरवरी को पीएनबी ने सीबीआई से शिकायत की कि ये जालसाजी 11300 करोड़ रुपये की है। उसके बाद सीबीआई ने मेहुल चौकसी और उनसी जुड़ी गीतांजली जेम्स के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज किया है। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ धोखाधड़ी करने के बाद नीरव मोदी और मेहुल चोकसी दोनों ही विदेश जा चुके हैं। नीरव मोदी गहने बेचने वाली कंपनी फायरस्टार डायमण्ड का संस्थापक है। उसकी कंपनी के दिल्ली, मुंबई, न्यूयॉर्क, लंदन, मकाऊ और हॉन्गकॉन्ग में शोरूम हैं। 

24 फरवरी को, भारत सरकार ने दोनों के पासपोर्ट को रद्द कर दिए थे। जबकि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) व सीबीआई के अलग-अलग कार्रवाइयों में आरोपियों के हजार करोड़ रुपये तक की संपत्ति जब्त कर ली है। और अभी लगातार सीबाआई और ई़डी के टीम दोनों के ठिकानों को खंगाल रही है।

Web Title: 3 day long searches were conducted by CBI & ED at residential premises of Nirav Modi at Samudra Mahal in Mumbai's Worli

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे