2000 Rupees: आखिर कहां गए 2000 रुपये के 7,117 करोड़ नोट?, आरबीआई ने कहा- शुक्र है 98 प्रतिशत बैंक में वापस आए...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 2, 2024 02:56 PM2024-10-02T14:56:42+5:302024-10-02T14:57:24+5:30

2000 Rupees: दो हजार रुपये के बैंक नोट को जमा करने या बदलने की सुविधा सात अक्टूबर, 2023 तक देश की सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध थी।

2000 Rupees: where did 7117 crore rupees 2000 notes go pink notes in market RBI said thankfully 98 percent came back bank update | 2000 Rupees: आखिर कहां गए 2000 रुपये के 7,117 करोड़ नोट?, आरबीआई ने कहा- शुक्र है 98 प्रतिशत बैंक में वापस आए...

file photo

Highlights2,000 रुपये के बैंक नोट को बदलने की सुविधा 19 मई, 2023 से रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में उपलब्ध है। नौ अक्टूबर, 2023 से लोगों और इकाइयों से उनके बैंक खातों में जमा करने के लिए भी 2,000 रुपये के बैंक नोट स्वीकार कर रहे हैं।देश के भीतर भारतीय डाक से भी 2,000 रुपये के नोट किसी भी निर्गम कार्यालय में भेज रहे हैं।

2000 Rupees: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा कि 2,000 रुपये के 98 प्रतिशत नोट बैंकों में वापस आ गये हैं। चलन से हटाये गये केवल 7,117 करोड़ रुपये मूल्य के नोट अब लोगों के पास हैं। आरबीआई ने 19 मई, 2023 को 2,000 रुपये मूल्य के बैंक नोट को चलन से हटाने की घोषणा की थी। उन्नीस मई, 2023 की स्थिति के अनुसार, उस समय चलन में 2,000 रुपये के बैंक नोट का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था। यह 30 सितंबर, 2024 को घटकर 7,117 करोड़ रुपये रह गया। केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा, ‘‘इस प्रकार, 19 मई, 2023 तक चलन में मौजूद 2,000 रुपये के 98 प्रतिशत बैंक नोट वापस आ गये हैं।’’ दो हजार रुपये के बैंक नोट को जमा करने या बदलने की सुविधा सात अक्टूबर, 2023 तक देश की सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध थी।

चलन से हटाये गये 2,000 रुपये के बैंक नोट को बदलने की सुविधा 19 मई, 2023 से रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में उपलब्ध है। आरबीआई के निर्गम कार्यालय नौ अक्टूबर, 2023 से लोगों और इकाइयों से उनके बैंक खातों में जमा करने के लिए भी 2,000 रुपये के बैंक नोट स्वीकार कर रहे हैं। देश के भीतर भारतीय डाक से भी 2,000 रुपये के नोट किसी भी निर्गम कार्यालय में भेज रहे हैं।

यह पैसा उनके बैंक खाते में जमा हो जाता है। बैंक नोटों को जमा/विनिमय करने वाले 19 आरबीआई कार्यालय अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नयी दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में हैं। उल्लेखनीय है कि नवंबर, 2016 में 1,000 रुपये और 500 रुपये के बैंक नोट को चलन से हटाने के बाद 2,000 रुपये के बैंक नोट जारी किये गये थे।

Web Title: 2000 Rupees: where did 7117 crore rupees 2000 notes go pink notes in market RBI said thankfully 98 percent came back bank update

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे